score Card

बहुत हो गया ‘जागो मां’, अब कुछ सेक्युलर गाओ...बंगाली सिंगर के साथ लाइव में हुई बदसलूकी, बीजेपी ने लिया आड़े हाथ

पूर्व मेदिनीपुर के भगवानपुर में लाइव शो के दौरान सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती से कथित बदसलूकी हुई. ‘जागो मां’ गाने पर आपत्ति के बाद मंच पर हंगामा हुआ. शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार, मामला राजनीतिक रूप से भी गरमाया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कोलकाताः बंगाली प्लेबैक सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती के साथ शनिवार शाम पूर्व मेदिनीपुर जिले के भगवानपुर में हुए एक लाइव कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर अभद्रता और मारपीट की कोशिश का गंभीर मामला सामने आया है. यह घटना दक्षिण प्वाइंट पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे. घटना के बाद गायिका ने भगवानपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महबूब मलिक को गिरफ्तार कर लिया है.

लाइव शो के दौरान अचानक बिगड़ा माहौल

लग्नजीता चक्रवर्ती के अनुसार, कार्यक्रम शाम करीब 7 बजे शुरू हुआ था और सब कुछ सामान्य रूप से चल रहा था. वह दर्शकों के लिए लोकप्रिय गीत प्रस्तुत कर रही थीं और माहौल पूरी तरह शांत था. लेकिन जैसे ही उन्होंने फिल्म देवी चौधुरानी का प्रसिद्ध गीत ‘जागो मां’ गाना शुरू किया, तभी अचानक मंच पर अव्यवस्था पैदा हो गई.

‘जागो मां’ गाने पर जताई आपत्ति

गायिका ने अपनी शिकायत में बताया कि स्कूल की गवर्निंग बॉडी के सदस्य महबूब मलिक अचानक मंच पर चढ़ आए और गाने पर आपत्ति जताने लगे. उन्होंने न केवल ऊंची आवाज में चिल्लाकर कार्यक्रम को बाधित किया, बल्कि गायिका के साथ दुर्व्यवहार भी किया.

गायिका का आरोप

लग्नजीता के मुताबिक, आरोपी ने उनसे कहा, Onek jago maa hoyeche, ebar kichu secular gaa यानी बहुत हो गया ‘जागो मां’, अब कुछ सेक्युलर गाओ. गायिका का आरोप है कि आरोपी का व्यवहार बेहद आक्रामक था और वह उन्हें खुले मंच पर शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था.

कलाकार की सुरक्षा पर उठे सवाल

घटना के दौरान मौजूद लोगों के अनुसार, मंच पर इस तरह की हरकत से दर्शक भी हैरान रह गए. कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, जिससे स्थिति और बिगड़ने से बच गई. हालांकि, इस घटना ने कलाकारों की सुरक्षा और आयोजनों में अनुशासन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

पुलिस में शिकायत

कार्यक्रम के बाद लग्नजीता चक्रवर्ती ने भगवानपुर थाने पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायत के आधार पर तुरंत जांच शुरू की गई और आरोपी को हिरासत में लिया गया. पुलिस अब कार्यक्रम आयोजकों, चश्मदीदों और उपलब्ध वीडियो फुटेज के आधार पर पूरे घटनाक्रम की पड़ताल कर रही है.

सोशल मीडिया पर सामने आईं तस्वीरें

घटना के बाद गायिका ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और पोस्ट साझा किए, जिनमें उन्होंने अपने साथ हुई आपबीती का जिक्र किया. उनके पोस्ट के बाद यह मामला तेजी से चर्चा में आ गया और कई कलाकारों व आम लोगों ने उनके समर्थन में आवाज उठाई.

भाजपा का आरोप

इस मामले पर राजनीति भी गरमा गई है. भाजपा नेता शाकुदेब पांडा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह एक हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि महबूब मलिक सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़ा हुआ है और कलाकार को यह बताने की कोशिश कर रहा था कि उसे क्या गाना चाहिए.

भाजपा नेता ने यह भी दावा किया कि जब गायिका थाने गईं, तो शुरुआत में पुलिस ने शिकायत दर्ज करने में टालमटोल की, हालांकि पुलिस ने इस आरोप से इनकार किया है.

आगे की कार्रवाई पर नजर

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है. यह घटना न सिर्फ एक कलाकार के सम्मान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़ा मामला बन गई है, बल्कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में सुरक्षा और सहिष्णुता पर भी गंभीर बहस छेड़ रही है.

calender
21 December 2025, 01:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag