दुकान में घुसा और मार दी गोली...हरियाणा में बीजेपी नेता की हत्या, सामने आया सीसीटीवी फुटेज
हरियाणा के सोनीपत में होली के दिन बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहर की गोली मारकर हत्या कर दी. रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी और मृतक के बीच जमीन विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था. कुछ दिन पहले ही आरोपी ने सुरेंद्र जवाहर को जमीन पर पैर न रखने की धमकी दी थी. बता दें कि जवाहर ने हाल में उसकी चाची की जमीन खरीद ली थी, जिसकी वजह से पड़ोसी आरोपी गुस्से में था.

हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार यानी 14 मार्च होली के दिन भाजपा नेता और मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. देर रात जवाहर की कथित तौर पर उनके गांव में ही एक पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. माना जा रहा है कि यह घटना जमीन विवाद का नतीजा है.
अधिकारियों के अनुसार, भाजपा के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र जवाहर की शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे जवाहर गांव में हत्या कर दी गई, जब उनके पड़ोसी ने उन पर तीन गोलियां चलाईं. आरोपी का नाम उजागर नहीं किया गया है. उसने जवाहर द्वारा चाची के नाम पर खरीदी गई जमीन से संबंधित संपत्ति विवाद को लेकर गुस्से में था.
#Sonipat भाजपा के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या गांव जवाहरा में पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या की.#CCTV@BJP4Haryana @NayabSainiBJP pic.twitter.com/I9TT9eZpZO
— Anuj Tomar (journalist) (@THAKURANUJTOMAR) March 15, 2025
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पहले जवाहर को जमीन पर पैर न रखने की चेतावनी दी थी. हालांकि, शुक्रवार रात जब भाजपा नेता जमीन खाली करने के लिए मौके पर पहुंचे, तो संदिग्ध ने उनसे भिड़ंत कर दी और गोलियां चला दीं.
सीसीटीवी फुटेज में भाजपा नेता को एक दुकान में भागते हुए दिखाया गया है, जबकि हमलावर उसका पीछा कर रहा है. जवाहर बार-बार चिल्लाता है, "मुझे मार दिया." इससे पहले कि संदिग्ध उसे पकड़ ले और उसे गोली मार दे. जवाहर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है.