score Card

विदेशी यात्रियों की भारत में एंट्री होगी आसान, 1 अक्टबर से दिल्ली एयरपोर्ट पर शुरू होगी 'E-Arrival Card' सुविधा

Delhi Airport E-arrival card : दिल्ली एयरपोर्ट पर 1 अक्टूबर 2025 से विदेशी यात्रियों के लिए ई-अराइवल कार्ड सुविधा शुरू होगी. इससे अंतरराष्ट्रीय यात्री अपनी यात्रा से पहले ऑनलाइन आगमन जानकारी भर सकेंगे. यह सुविधा मैन्युअल पेपर कार्ड की जगह लेगी, जिससे प्रक्रिया तेज, आसान और पर्यावरण के अनुकूल होगी. यह कदम थाईलैंड, सिंगापुर जैसे देशों की तर्ज पर भारत के इमिग्रेशन सिस्टम को डिजिटल बनाने की दिशा में उठाया गया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Delhi Airport E-arrival card : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा की शुरुआत होने जा रही है. 1 अक्टूबर 2025 से विदेशी यात्रियों को अब मैन्युअल पेपर-आधारित आगमन कार्ड भरने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि अब वे अपनी आगमन जानकारी ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से पहले ही भर सकेंगे. इस नई व्यवस्था को 'E-Arrival Card' के नाम से शुरू किया जा रहा है. आइए जानते है इस पूरी खबर को विस्तार से...

क्या है यह नई ई-अराइवल कार्ड सुविधा?

आपको बता दें कि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह सुविधा ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के अंतर्गत शुरू की जा रही है. यह प्रणाली अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को उनकी आगमन संबंधी जानकारी एक डिजिटल फॉर्म के जरिए भरने की अनुमति देती है, जिसे वे अपनी यात्रा से तीन दिन पहले तक कभी भी ऑनलाइन भर सकते हैं. इससे यात्रियों को हवाई अड्डे पर लाइन में खड़े होकर पेपर फॉर्म भरने की परेशानी नहीं होगी.

समय की बचत और पर्यावरण संरक्षण
DIAL के अनुसार, यह प्रणाली ना केवल यात्रियों के लिए प्रक्रिया को अधिक सुगम और तेज बनाएगी, बल्कि हवाई अड्डे की कुशलता और टिकाऊ विकास (sustainability) के लक्ष्यों को भी सहयोग देगी. पेपर कार्ड की जगह डिजिटल प्रणाली अपनाने से कागज की खपत कम होगी, जिससे पर्यावरण को भी लाभ होगा. इसके साथ ही, इमिग्रेशन डेस्क पर भीड़भाड़ और कतारें कम होंगी.

अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप कदम
दिल्ली एयरपोर्ट पर शुरू की जा रही यह सेवा दुनिया के कई अग्रणी देशों की नकल पर आधारित है. थाईलैंड, इंडोनेशिया, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और मलेशिया जैसे देशों में ऐसी डिजिटल एराइवल सुविधाएं पहले से ही मौजूद हैं. अब भारत भी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है जिससे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को वैश्विक स्तर की सेवा मिल सकेगी.

इससे पहले भी हुई थी एक पहल, FTI-TTP
गौरतलब है कि जून 2024 में भारत ने अपना पहला "फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (FTI-TTP)" शुरू किया था, जो कि भारतीय नागरिकों और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्डधारकों के लिए था. उस कार्यक्रम के तहत यात्रियों को तेज़ और स्वचालित इमिग्रेशन प्रक्रिया का लाभ मिल रहा है. E-Arrival Card उसी दिशा में आगे बढ़ाया गया एक और डिजिटल प्रयास है.

calender
30 September 2025, 04:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag