score Card

Hyderabad News: फर्जी सरोगेसी रैकेट का भंडाफोड़, सामने आए कई चौंकाने वाले खुलासे

सिकंदराबाद के एक फर्टिलिटी क्लिनिक में सरोगेसी की आड़ में नवजात शिशुओं की खरीद-बिक्री का खुलासा हुआ है. डीएनए टेस्ट से फर्जीवाड़ा सामने आने पर पुलिस ने डॉक्टर नम्रता समेत पूरे रैकेट का भंडाफोड़ किया.

Hyderabad News: सिकंदराबाद के एक फर्टिलिटी क्लिनिक से सामने आया एक चौंकाने वाला मामला उन दंपत्तियों को हिला कर रख सकता है जो सरोगेसी के जरिए संतान सुख की उम्मीद रखते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक दंपत्ति को क्लिनिक ने भरोसा दिलाया था कि सरोगेसी से उन्हें जैविक संतान मिलेगी, लेकिन बाद में उन्होंने खुद डीएनए टेस्ट करवाकर पता लगाया कि बच्चा उनसे जेनेटिक रूप से जुड़ा ही नहीं था. पुलिस जांच में सामने आया कि डॉक्टर नम्रता के नेतृत्व में क्लिनिक गरीब महिलाओं से नवजात बच्चे खरीदकर उन्हें सरोगेसी के नाम पर बेच रहा था. इस गैरकानूनी धंधे में डॉक्टर के साथ-साथ उसका बेटा, एजेंट और तकनीशियन भी शामिल थे. यह सरोगेसी का मामला नहीं है, पुलिस ने कहा कि बल्कि यह एक बच्चा खरीद-बिक्री रैकेट है. इस मामले ने IVF और सरोगेसी से जुड़ी तमाम प्रक्रियाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag