फरीदाबाद: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एनआईटी बस स्टैण्ड किया जनता को समर्पित, मंगलसेन बस पोर्ट एनआईटी के नाम से जाना जाएगा

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने पीपीपी मॉडल पर बने एनआईटी फरीदाबाद में बस स्टैण्ड जनता को किया समर्पित। यह बस स्टैण्ड अत्यधिक आधुनिक व सभी मूलभूत सुविधाओं से सुस्जित है

Janbhawana Times

संबाददाता- सुनील चौधरी (फरीदाबाद, हरियाणा)

हरियाणा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने पीपीपी मॉडल पर बने एनआईटी फरीदाबाद में बस स्टैण्ड जनता को किया समर्पित। यह बस स्टैण्ड अत्यधिक आधुनिक व सभी मूलभूत सुविधाओं से सुस्जित है। यह आधुनिक बस स्टैण्ड करीब 130 करोड़ की लागत से बनाया गया है।

इस बस स्टैण्ड में 17 बस काउंटर है, जहां से दिल्ली, चण्डीगढ़, जयपुर, हरिद्वार, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब प्रदेशों के लिए यात्रियों को बस सुविधा उपलब्ध होगी। बस स्टैण्ड के नीचे वाहनों की पार्किंग के लिए बेसमेंट में तकरीबन 1,000 गाड़ियों को खड़ी करने की व्यवस्था की गई है। बस स्टैण्ड में यात्रियों के बैठने के लिए वातानुकूलित गैलरी बनाई गई है। इसमें आराम दायक कुर्सियों का प्रवाधान किया गया है।

इस मौके पर प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा और विधायक गण सहित भाजपा पदाधिकारीगण और कई उच्चाधिकारी व जिले के अधिकारी मौजूद रहे।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag