बाप-बेटे को नंगा करके मारा, महिला के साथ छेड़छाड़...दिल्ली में एक परिवार पर चार लोगों ने किया हमला
दिल्ली के लक्ष्मी नगर में 2 जनवरी को जिम विवाद को लेकर एक व्यक्ति और उसके परिवार पर हमला करने का मामला सामने आया. पीड़ित राजेश गर्ग ने आरोप लगाया कि जिम के केयरटेकर और उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट की, पत्नी से बदसलूकी की और बेटे को सड़क पर पीटा.

नई दिल्ली : न्यू ईयर के दूसरे दिन यानी 2 जनवरी को दिल्ली के लक्ष्मी नगर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति की चार लोगों के द्वारा पिटाई की गई. उसके पत्नी के साथ छेड़छाड़ की गई, बेटे को सड़क पर नंगा करके मारा गया. पुलिस ने जांच के दौरान इस घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज निकाल ली है, और मामले की जांच कर रही हैं.
दरअसल, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति की पिटाई की गई उनका नाम राजेश गर्ग है, वे अपनी पत्नी के साथ अपने घर के तहखाने में एक जिम चलाते हैं.उन्होंने जिम के केयरटेकर सतीश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि सतीश ने धोखा देकर मेरे व्यवसाय पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने बताया कि 2 जनवरी को वे अपनी पत्नी के साथ पानी के रिसाव की जांच के लिए मकान के तहखाने में गए थे, तभी पीछे से सतीश यादव और कुछ अन्य लोग भी नीचे आ गए.
अन्य लोगों के साथ सतीश ने की पिटाई
गर्ग ने आगे बताया कि उन लोगों ने लात घूंसे मारी, मेरी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की. इतना ही नहीं जब उनका बेटा उन्हें देखने आया, तो उसे भी पकड़ लिया और घर के बाहर सड़क पर ले जाकर उसके कपड़े उतरवार दिए और उसकी भी पिटाई कर दी.
पुलिस ने सतीश यादव को किया गिरफ्तार
FIR में गर्ग की पत्नी ने कहा कि उन लोगों ने बाल पकड़कर मुझे खींचा, चेहरे पर मारा, लात मारी और धक्का देकर घर के बाहर सड़क पर गिरा दिया. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य आरोपी सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, अभी तीन और आरोपी विकास यादव, शुभम यादव और ओंकार यादव फरार चल रहे हैं.
जिम का केयरटेकर था सतीश यादव
गर्ग की पत्नी ने आगे बताया कि उन्होंने सतीश यादव को जिम के केयरटेकर के रूप में नियुक्त किया था पर कभी भी स्वामित्व का अधिकार नहीं दिया था. उन्होंने सतीश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब सतीश ने जिम पर स्वामित्व का दावा किया तो उन्होंने सतीश को जिम छोड़ने का अनुरोध किया, लेकिन वह हिंसक व्यवहार करने लगा.
वंश समाप्त करने की धमकी भी दी
उन्होंने कहा कि सतीश मेरे पति को जिम में घसीटकर ले गया, उनके कपड़े उतार दिए और लोहे की छड़ से जमकर पिटाई की. इसके साथ ही उसने वंश समाप्त करने की धमकी भी दी. ये सारी बाते गर्ग की पत्नी ने एफआईआर में कहा है. वहीं इस घटना में उनके बेटे को सिर में काफी चोटों आईं और उसका एक दांत भी टूट गया है. राजेश गर्ग के चेहरे में सूजन है, जिससे उन्हें मुंह खोलने में भी दिक्कत हो रहा है, उनके सिर पर भी चोट आईं है.


