score Card

कन्नौज में दो पक्षों के बीच मारपीट, पुलिस पर हुआ पथराव

Kannauj: यूपी के कन्नौज में दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़ा छुड़ाने पहुंची पुलिस के ऊपर पथराव की खबर है. जानकारी के मुताबिक इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं. एसपी कन्नौज ने कई थानों की पुलिस र्फोस मौके पर तैनात कर दी है.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Kannauj: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पुलिस टीम पर पथराव किया गया है. इस घटना में पुलिस की गाड़ी और एंबुलेंस दोनों बुरी तरह से टूट गई हैं, और कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने पर कन्नौज एसपी और एडिशनल एसपी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बवाल मचाने वालों को डंडे से खदेड़ा. पुलिस ने इस मामले में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच जारी है.

पुलिस के अनुसार, रविवार रात को ठठिया थाना क्षेत्र के सिखवापुर गांव में शराब पीने के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. इसके बाद कुछ लोग सोमवार सुबह थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन दोनों पक्ष एक हो गए और पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया. इससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

पुलिस टीम पर कन्नौज में गांव वालों ने किया पत्थरबाजी

जब हालात बिगड़े, तो एसपी कन्नौज अपने अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बवाल मचाने वालों को डंडे से खदेड़ा. पुलिस के अनुसार, इस घटना में पुलिस की गाड़ी और एंबुलेंस दोनों के शीशे टूट गए हैं और वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.

कई पुलिसकर्मी घायल

स्थिति को देखते हुए एसपी ने कई थानों की पुलिस को मौके पर तैनात कर दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल शांति बनी हुई है. इस मामले में कई लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.

calender
06 January 2025, 10:36 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag