score Card

Hyderabad: भीषण आग ने ली 17 जानें... चारमीनार के पास इमारत में बड़ा हादसा, बच्चे भी चपेट में

हैदराबाद के चारमीनार के पास एक इमारत में लगी भीषण आग ने 17 जिंदगियां लील लीं, जिनमें मासूम बच्चे भी शामिल हैं. सुबह-सुबह हुए इस हादसे से इलाके में अफरातफरी मच गई. सीएम और पीएम ने जताया दुख, राहत कार्य जारी है. आखिर कैसे लगी आग? और कौन-कौन आए सामने? जानिए पूरी कहानी...

Aprajita
Edited By: Aprajita

Hyderabad: हैदराबाद से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां शहर के दिल कहे जाने वाले चारमीनार के पास गुलजार हाउस इलाके की एक इमारत में भीषण आग लग गई. इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें मासूम बच्चे भी शामिल हैं. आग इतनी तेज थी कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला. कई लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं.

सुबह-सुबह मची अफरातफरी, कई लोग मिले बेहोश

घटना सुबह करीब 6:30 बजे की है, जब अग्निशमन विभाग को कॉल के जरिए आग लगने की सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक जान-माल का काफी नुकसान हो चुका था. फायर डिपार्टमेंट के अफसरों के मुताबिक, इमारत में कई लोग बेहोशी की हालत में मिले. कुछ को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है.

बच्चों की भी गई जान, कुल 17 की मौत

एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने जानकारी दी कि हादसे के बाद जो लोग अस्पताल लाए गए, उनमें से 8 को मृत घोषित कर दिया गया. इनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, करीब 20 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं, जिनका इलाज जारी है.

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिए सख्त निर्देश

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं. उन्होंने घायलों को तुरंत और बेहतर इलाज देने के आदेश भी दिए हैं.

केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी पहुंचे मौके पर

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में 8 लोगों की जान गई है, और मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने प्रशासन को राहत कार्य तेज करने और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए.

PM मोदी ने शोक जताया, मुआवजे का किया ऐलान

PM मोदी ने भी इस हादसे पर शोक जताते हुए कहा, "हैदराबाद में आग की इस घटना से बहुत दुख हुआ है. जो लोग अपनों को खो चुके हैं, उनके प्रति मेरी संवेदना है."प्रधानमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हुए यह भी कहा कि मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रधानमंत्री राहत कोष से दी जाएगी."

अभी भी राहत कार्य जारी, हादसे की जांच की मांग

फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है. इलाके में तनाव और सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग इस हादसे से सदमे में हैं और प्रशासन से उम्मीद कर रहे हैं कि जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई हो.

calender
18 May 2025, 12:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag