पटना में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान फायरिंग, मुखिया पति को मारी गई 4 गोलियां
Bihar News: पटना के रानीतालाब थाना क्षेत्र में एक नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान उस समय हड़कंप मच गया. चार बदमाशों ने मंच के पास ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में सैदाबाद पंचायत की मुखिया ममता देवी के पति अंजनी सिंह को चार गोलियां लगीं, जबकि दो दर्शक भी घायल हो गए.

Bihar News: बिहार की राजधानी में एक नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बदमाशों ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना रानीतालाब थाना क्षेत्र के कनपा गांव स्थित खेल मैदान की है, जहां बीती रात करीब 12:30 बजे टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान चार बदमाशों ने हमला कर दिया. इस हमले में सैदाबाद पंचायत की मुखिया ममता देवी के पति अंजनी सिंह समेत तीन लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान बदमाशों ने मंच के पास पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. हमले में मुखिया पति अंजनी सिंह को चार गोलियां लगीं, वहीं दो अन्य दर्शक धर्मेंद्र कुमार और राजा भी गोली लगने से घायल हो गए. सभी घायलों को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग
बताया जा रहा है कि यह टूर्नामेंट रानीतालाब थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित मैदान में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह चल रहा था, जहां अंजनी सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार चार हथियारबंद अपराधी पहुंचे और भीड़ के बीच अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
अंजनी सिंह को करीब से निशाना बनाकर गोली मारी गई, जो उनके पैर में लगी. वहीं गोलीबारी की चपेट में आकर धर्मेंद्र और राजा नाम के दर्शक भी घायल हो गए.
अपराधियों ने खुलेआम दिखाई गुंडागर्दी
इस सनसनीखेज वारदात को अपराधियों ने इतनी बेखौफी से अंजाम दिया कि सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में उन्होंने पहले फायरिंग की, फिर हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए. घटना के बाद मैदान में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार गूंज उठी.
मौके पर पहुंची पुलिस
फायरिंग की सूचना मिलते ही रानीतालाब थाना प्रभारी प्रमोद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और फिर अस्पताल पहुंचकर घायलों से पूछताछ की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है.
पहले से मिल रही थी धमकियां
घायल अंजनी सिंह के भाई पवन कुमार ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से अपराधी अंजनी सिंह को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने बताया कि कई बार हत्या की धमकियां दी गई थीं और रेकी भी की जा रही थी. उनके परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. पवन कुमार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय रहते कार्रवाई होती तो यह जानलेवा हमला रोका जा सकता था.
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है. मुखिया के समर्थकों में आक्रोश है और उन्होंने प्रदर्शन की चेतावनी दी है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए.