20 सेकंड में 14 चप्पलें! बीच सड़क गर्लफ्रेंड बनीं हैवान, वीडियो वायरल
राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती अपने साथी युवक को चलती बाइक पर चप्पलों से पीटती नजर आ रही है. वीडियो में 20 सेकंड में उसने करीब 14 बार वार किए. युवक चुपचाप मार सहता रहा. वीडियो अब वायरल हो चुका है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवती अपने साथी युवक को चलती बाइक पर चप्पलों से पीटती नजर आ रही है. खास बात यह है कि युवक लगातार पिटता रहा, लेकिन उसने कोई विरोध नहीं किया.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बाइक चला रहा है और युवती उसके पीछे बैठी है. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस होती है, जिसके बाद युवती ने गुस्से में आकर युवक को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि ये पूरा घटनाक्रम सिर्फ 20 सेकंड का है, लेकिन इस दौरान युवती ने युवक को लगभग 14 बार चप्पलों से मारा. युवक चुपचाप बाइक चलाता रहा और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
राहगीर ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
घटना को पीछे से गुजर रहे एक राहगीर ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में युवती को गुस्से में कुछ अपशब्द कहते भी सुना जा सकता है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग युवती के गुस्से को सही ठहरा रहे हैं तो कई यूजर्स इसे सार्वजनिक हिंसा और कानून व्यवस्था से जोड़ रहे हैं.
लखनऊ में एक युवती अपने साथी युवक को चलती बाइक पर पीट दिया। युवती ने 20 सेकंड में 14 चप्पल मारे। #Lucknow pic.twitter.com/6IO3zKhqty
— Pawan Kumar Sharma (@pawanks1997) May 21, 2025
19 मई की बताई जा रही है घटना
यह घटना 19 मई की मानी जा रही है और इसका वीडियो अब लखनऊ के हर मोबाइल तक पहुंच चुका है. बताया जा रहा है कि ये मामला लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र का है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक और युवती के बीच विवाद किस कारण से हुआ था.
पुलिस कर रही जांच, तहरीर का इंतजार
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है. इंदिरानगर थाने की पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई भी तहरीर नहीं मिली है. साथ ही बाइक का नंबर भी वीडियो में स्पष्ट नहीं है, जिससे अब तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने यह भी कहा है कि यदि कोई शिकायत करता है, तो तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


