score Card

दिल्ली में बाढ़ से हुई पहली मौत, दो दिन से लापता युवक का पानी में मिला शव

दिल्ली के गढ़ी मेंडू गांव में बाढ़ के पानी में डूबे व्यक्ति ओमबीर का शव दो दिन की तलाशी के बाद बरामद हुआ. यमुना का जलस्तर घटा है, लेकिन कई इलाके अब भी बाढ़ से प्रभावित हैं. राहत शिविरों में सरकार द्वारा सुविधाएं दी जा रही हैं. मामले की जांच पुलिस द्वारा जारी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Delhi Floods: दिल्ली में बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. उत्तरपूर्वी दिल्ली के गढ़ी मेंडू गांव से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की जान चली गई. दो दिन की लंबी तलाश के बाद शुक्रवार को उसका शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान ओमबीर नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है.

3 सितंबर को मिली थी डूबने की सूचना

पुलिस को 3 सितंबर की सुबह सूचना मिली थी कि गढ़ी मेंडू गांव के पास यमुना नदी के क्षेत्र में एक व्यक्ति डूब गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह लगभग 8:30 बजे ओमबीर को पुस्ता की ओर से गांव की तरफ जाते हुए देखा गया था, लेकिन किसी ने उन्हें डूबते हुए नहीं देखा. इस आधार पर पुलिस, डीडीएमए, एनडीआरएफ और ग्रामीणों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया, लेकिन शुरुआती प्रयासों में कोई सफलता नहीं मिली.

तलाशी के तीसरे दिन मिला शव

लगातार कोशिशों के बाद भी पहले दो दिनों में ओमबीर का कोई सुराग नहीं मिला. लेकिन शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे पुलिस और बचाव दल ने फिर से तलाशी अभियान शुरू किया. इस बार अभियान सफल रहा और ओमबीर का शव गांव के ही आसपास के क्षेत्र में पानी से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीटीबी अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद उसकी पहचान की पुष्टि हुई.

यमुना का जलस्तर घटा

हालांकि यमुना के जलस्तर में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन दिल्ली के कई निचले इलाके अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं. खासकर यमुना के किनारे बसे क्षेत्रों में स्थिति अब भी चिंताजनक है. पिछले सप्ताह हरियाणा से छोड़े गए अतिरिक्त पानी के कारण यमुना का जलस्तर अचानक बढ़ गया था, जिससे हजारों लोगों को अपने घर छोड़कर राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी.

राहत कैंपों में व्यवस्था

दिल्ली सरकार और स्थानीय प्रशासन की ओर से प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविरों की व्यवस्था की गई है, जहां उन्हें खाना, दवा, पीने का पानी और रहने की सुविधाएं दी जा रही हैं. प्रशासन का कहना है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार निगरानी रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमें तैनात हैं.

मामले की जांच जारी

पुलिस ने बताया कि ओमबीर की मौत के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही या संदिग्ध परिस्थिति की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की ज्यादा जानकारी मिल सकेगी.

calender
05 September 2025, 06:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag