पाकिस्तान एक अराजक देश है, इसका अस्तित्व जल्द ही समाप्त हो जाएगा- सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान को अराजक और पतन की ओर बढ़ता राष्ट्र बताया. उन्होंने भारत की सांस्कृतिक विरासत, सुरक्षा चेतना और नागरिकों की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा हेतु हर खतरे का मुंहतोड़ जवाब देगा.

Yogi Adityanath speech: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की. उन्होंने पाकिस्तान को अराजक राष्ट्र करार देते हुए कहा कि वह अंदर से पूरी तरह खोखला और अव्यवस्थित हो चुका है. योगी ने भविष्यवाणी की कि अगर यही हाल रहा तो पाकिस्तान का अस्तित्व जल्द ही समाप्त हो जाएगा.
अराजकता किसी भी राष्ट्र को ले डूबती है
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चाणक्य नीति में भी बताया गया है कि जब कोई राष्ट्र आंतरिक अशांति और अराजकता से ग्रस्त होता है, तो वह अधिक दिनों तक नहीं टिक सकता. उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान वर्तमान में उसी स्थिति से गुजर रहा है, जहां न कानून का शासन है, न आर्थिक स्थिरता और न ही सामाजिक एकता. सीएम योगी ने कहा कि ऐसी अराजकता किसी भी देश को पतन के रास्ते पर ले जाती है और अंततः उसके अस्तित्व को संकट में डाल देती है. पाकिस्तान इसका जीवंत उदाहरण है.
भारत की सांस्कृतिक चेतना
मुख्यमंत्री ने भारत की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत और सुरक्षा के प्रति सजगता को रेखांकित करते हुए कहा कि वैदिक काल से ही भारतीय संस्कृति ने धरती को माता माना है. उन्होंने कहा कि जब कोई देश अपनी धरती को मां मानता है, तो उसका हर नागरिक उसकी रक्षा के लिए कृतसंकल्प होता है. उन्होंने कहा कि यदि पृथ्वी हमारी मां है, तो कोई भी सच्चा पुत्र उसके सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगा. योगी ने यह भी कहा कि भारत सदैव अपनी सीमाओं और संप्रभुता की रक्षा के लिए सतर्क रहा है और आगे भी रहेगा.
भारत की गरिमा के लिए हर नागरिक एक प्रहरी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की गरिमा, स्वाभिमान और अखंडता पर कोई हमला हुआ तो देश का हर नागरिक उसके खिलाफ खड़ा होगा. उन्होंने भगवान श्रीराम का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे उन्होंने राक्षसी प्रवृत्तियों का अंत कर धर्म की स्थापना की, वैसे ही भारत भी विघटनकारी और आतंकवादी शक्तियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाएगा. भगवान राम ने अधर्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. आज भारत भी उसी भाव के साथ आगे बढ़ रहा है.
भारत करेगा अपने दुश्मनों का मुंहतोड़ जवाब
मुख्यमंत्री योगी ने अपने भाषण में यह स्पष्ट संकेत दिया कि भारत अब किसी भी आतंकी या विघटनकारी ताकत को बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने पाकिस्तान की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि वह अब खुद ही अपने अंत की ओर बढ़ रहा है और भारत को उसकी नीतियों से कोई खतरा नहीं है.


