score Card

उदयपुर के सामूहिक विवाह समारोह में हुआ अजीब हादसा... खाना खाने के बाद 196 लोग बीमार! क्या था खिचड़ी में ऐसा?

उदयपुर के एक शादी समारोह में खिचड़ी और मिठाई खाने के बाद 196 लोग बीमार हो गए. उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. क्या खाया था जो इतनी बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए? जानिए इस अजीब घटना के पीछे की पूरी वजह और अब तक की जांच रिपोर्ट क्या कहती है! यह खबर जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Rajasthan: राजस्थान के उदयपुर जिले में एक सामूहिक शादी समारोह में खाना खाने के बाद करीब 196 लोग बीमार हो गए. ये घटना धान मंडी थाना क्षेत्र के ओसवाल भवन में हुई, जहां रविवार रात को एक बड़े शादी समारोह का आयोजन किया गया था. शादी के इस समारोह में खिचड़ी और मिष्ठान परोसा गया, लेकिन इस खाने के बाद वहां मौजूद लोग उल्टी और दस्त से परेशान होकर अस्पतालों में भर्ती हो गए.

क्या हुआ था?

शादी के बाद समारोह में शामिल हुए लोग एक-एक करके बीमार पड़ने लगे. अधिकतर लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत थी. इन्हें इलाज के लिए जल्द ही महाराणा भूपाल अस्पताल और हिरणमगर स्थित सरकारी सेटेलाइट अस्पताल में भेजा गया. डॉ. रागिनी अग्रवाल, जो कि उदयपुर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी हैं, ने जानकारी दी कि सभी लोग अब खतरे से बाहर हैं और इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अस्पताल में भर्ती एक 15 साल की बच्ची की हालत में भी सुधार हुआ और उसे भी सोमवार शाम को घर भेज दिया गया.

खाद्य विभाग ने जांच शुरू की

खाना खाने के बाद लोगों के बीमार होने के कारणों का पता लगाने के लिए खाद्य विभाग ने नमूने एकत्र किए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चलेगा कि इस घटना के पीछे असल कारण क्या था. हालांकि, शुरुआती जांच से यह सामने आया है कि जिन्होंने मिठाई और राब खाया था, उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी थी. यह जानकारी उदयपुर के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओमप्रकाश रायपुरिया ने दी.

क्या वजह हो सकती है?

ध्यान देने वाली बात यह है कि सामूहिक विवाह समारोह में खाद्य सामग्री अलग-अलग स्थानों से एकत्र की गई थी, न कि किसी एक दुकान से. धान मंडी थानाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि इस घटना के बारे में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. इसके बावजूद, आयोजकों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि खाने में कोई ऐसी चीज थी जो लोगों को नुकसान पहुंचा सकती थी.

सवालों के घेरे में आयोजक

अब सवाल यह उठता है कि क्या इस सामूहिक विवाह समारोह में परोसे गए खाने में कोई खामियां थीं, या फिर यह एक दुर्भाग्यपूर्ण संयोग था. खाद्य विभाग की जांच से यह स्पष्ट होगा कि कहीं खाने में किसी तरह की गड़बड़ी तो नहीं थी. इस घटना ने सामूहिक आयोजनों में खानपान की गुणवत्ता और सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, और आने वाले समय में आयोजकों को और भी सतर्क रहने की आवश्यकता होगी. इस घटना ने दिखा दिया कि सामूहिक आयोजनों में खाने की गुणवत्ता और स्वच्छता पर पूरी तरह से ध्यान देना कितना जरूरी है.

calender
03 February 2025, 11:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag