'सिंदूर और बिछिया का अनोखा रहस्य... सिर्फ़ सुहाग की निशानी नहीं, सेहत से भी है गहरा नाता!'
शादीशुदा महिलाओं के लिए सिंदूर और बिछिया सिर्फ श्रृंगार नहीं, बल्कि आस्था और विज्ञान दोनों से जुड़ा है. जहां सिंदूर पति की लंबी उम्र से जोड़ा जाता है, वहीं बिछिया सेहत और प्रजनन क्षमता को सुधारने में मददगार बताई जाती है. लेकिन क्या वाकई ऐसा है? जानिए इस परंपरा के पीछे के छिपे रहस्य और विज्ञान से जुड़ी रोचक बातें!

Symbols of Marriage: हिंदू धर्म में शादीशुदा महिलाओं के लिए मांग में सिंदूर लगाना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे पति की उम्र लंबी होती है और वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है. धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि माता पार्वती ने भगवान शिव से कठिन तपस्या के बाद विवाह किया था और वे हर शादीशुदा महिला को सुखी जीवन का आशीर्वाद देती हैं. इसीलिए पूजा-पाठ में सुहागिन महिलाओं के लिए सिंदूर लगाना अनिवार्य माना जाता है.
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी सिंदूर फायदेमंद होता है
मांग के बीच का हिस्सा जहां सिंदूर लगाया जाता है, उसे ब्रह्मरंध्र कहा जाता है, जो बहुत संवेदनशील होता है. सिंदूर में पारद (मर्करी) होता है, जो तनाव कम करने और दिमाग को शांत रखने में मदद करता है. इसे लगाने से महिलाओं में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
बिछिया: सिर्फ गहना नहीं, सेहत से जुड़ा है गहरा रिश्ता
हिंदू परंपरा के अनुसार, शादीशुदा महिलाएं पैरों में बिछिया पहनती हैं. यह सुहाग की निशानी मानी जाती है और 16 श्रृंगार का अहम हिस्सा होती है. धार्मिक मान्यता है कि बिछिया पहनने से वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
लेकिन इसके पीछे भी विज्ञान छिपा है.
बिछिया पैर की दूसरी उंगली में पहनी जाती है, जहां से एक नस गर्भाशय (Uterus) से जुड़ी होती है. इसे पहनने से रक्त संचार बेहतर होता है और प्रजनन क्षमता मजबूत होती है. इसके अलावा, बिछिया चांदी की होती है, जो शरीर की ऊर्जा को संतुलित रखती है और महिला के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालती है.
आस्था और विज्ञान का अद्भुत मेल
सिंदूर और बिछिया न सिर्फ सौंदर्य और परंपरा का हिस्सा हैं, बल्कि इनके पीछे गहरी धार्मिक और वैज्ञानिक सोच भी छिपी है. ये परंपराएं महिलाओं के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी हैं. इसलिए जब भी आप किसी शादीशुदा महिला को सिंदूर और बिछिया पहने देखें, तो समझ लें कि यह सिर्फ आस्था ही नहीं, बल्कि एक वैज्ञानिक वरदान भी है!


