झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का अंतिम सफर आज, नेमरा गांव में होगा अंतिम संस्कार
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का सोमवार सुबह दिल्ली में निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे शिबू सोरेन का आज रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा. आज उनका पार्थिव शरीर झारखंड लाया गया है.

Shibu Soren Death: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का सोमवार सुबह दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया. 80 वर्षीय सोरेन लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. दिल्ली सर गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन की खबर से पूरे झारखंड में शोक की लहर दौड़ गई.
मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर झारखंड लाया गया है. राज्यभर में श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा है. राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित उनके आवास, झामुमो कार्यालय और विधानसभा में उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए कार्यक्रम तय किए गए हैं.
मोरहाबादी आवास में अंतिम दर्शन
सोरेन के पार्थिव शरीर को सबसे पहले रांची के मोरहाबादी स्थित उनके आवास पर लाया जाएगा. इस मौके पर पूरा क्षेत्र बैनर-पोस्टरों से पटा रहा है.
VIDEO | Ranchi, Jharkhand: Banners and posters put up in Morhabadi area of the state capital paying respects to JMM patron and former Rajya Sabha MP Shibu Soren, who passed away at a Delhi hospital yesterday. Shibu Soren's last rites will take place today at his ancestral… pic.twitter.com/PaMdQwxyqD
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2025
मंगलवार सुबह उनके पार्थिव शरीर को झामुमो के रांची स्थित पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा. इसके बाद शव यात्रा झारखंड विधानसभा के लिए रवाना होगा, जहां राज्य के जनप्रतिनिधि और अधिकारी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
नेमरा गांव में होगा अंतिम संस्कार
सरकारी सूत्रों के अनुसार, शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार आज 5 अगस्त को दोपहर 3 बजे उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़ जिला) में किया जाएगा. गांव और आसपास के इलाकों में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. अंतिम संस्कार में राज्य सरकार के शीर्ष नेता, झामुमो के वरिष्ठ पदाधिकारी और विभिन्न दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.


