score Card

कांगड़ा में ट्रक के खाई में गिरने से चार तीर्थयात्रियों की मौत, 25 घायल

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक पिकअप ट्रक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई. साथ ही करीब 25 लोग घायल हो गए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Road Accident in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में शुक्रवार को एक दुखद दुर्घटना हुई. इस हादसे में एक पिकअप ट्रक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और करीब 25 लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, यह घटना चामुंडा-धर्मशाला मार्ग पर जदरांगल के पास इक्कू मोड़ के निकट हुई, जब वाहन का नियंत्रण अचानक खो गया. दुर्घटनाग्रस्त पिकअप ट्रक में सवार श्रद्धालु माता चामुंडा देवी मंदिर के दर्शन कर पंजाब के मोगा लौट रहे थे.

मृतकों की हुई पहचान 

घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. मृतकों की पहचान मोगा जिले के भागीके गांव के निवासी किरण (35), सुखजिंदर सिंह (35), जगसीर सिंह (38) और परमजीत कौर (35) के रूप में हुई.

घायलों को भेजा गया अस्पताल 

घायलों को टांडा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल भेजा गया, जहां तीन अन्य घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उनकी भी मौत हो गई. बाकी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है.

दौसा जिले में भी हुआ था ऐसा हादसा 

इसी तरह का एक हादसा राजस्थान के दौसा जिले में भी हुआ था. 13 अगस्त को एक पिकअप वैन खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें सात बच्चों समेत उत्तर प्रदेश के 11 लोग मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए. इस हादसे के बाद मृतकों की पहचान मिष्ठी (1), बाबू (3), पूर्वी (6), लक्ष्य (6), वैष्णवी (7), महक (7), सलोनी (9), शीला (20), प्रियंका (25), सीमा (25) और सोनम (32) के रूप में हुई. पुलिस के अनुसार, यह हादसा दौसा के मनोहरपुर हाईवे पर सुबह करीब 4 बजे हुआ था. 

calender
15 August 2025, 04:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag