score Card

पीछे जाओ पीछे...हरिद्वार में भगदड़ से पहले की अफरा-तफरी का दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भारी भीड़ और करंट की अफवाह के चलते भगदड़ मच गई, जिसमें 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 35 से अधिक घायल हो गए. मुख्यमंत्री धामी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए और पीएम मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त किया. मंदिर उत्तराखंड के प्रमुख पंच तीर्थों में से एक है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 35 से अधिक घायल हो गए. यह घटना सुबह करीब 9 बजे की है, जब श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर की सीढ़ियों की ओर बढ़ रहे थे.

मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बीच बिजली का करंट फैलने की अफवाह तेजी से फैली, जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और अराजकता फैल गई. भीड़ में शामिल लोग आगे निकलने और मंदिर से बाहर निकलने की कोशिश में एक-दूसरे पर गिर पड़े.

वायरल वीडियो में दिखी भगदड़ की भयावहता

घटनास्थल से सामने आए वीडियो फुटेज में स्पष्ट देखा जा सकता है कि भीड़ बेकाबू हो चुकी थी. कुछ वीडियो में भीड़ को पीछे हटने के लिए कहा जा रहा है, जबकि दूसरी ओर लोगों की घबराहट और अव्यवस्था साफ झलक रही है. बच्चे और महिलाएं खुद को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. एक वीडियो में एक व्यक्ति लोगों से पीछे लौटने की गुहार लगाता दिखाई दिया, जबकि दूसरी क्लिप में अफरातफरी का मार्मिक दृश्य सामने आया, जिसमें श्रद्धालु एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते दिखाई दिए.

प्रशासन ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जानकारी दी कि करीब 35 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से छह की जान चली गई. घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में जारी है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए भीड़ प्रबंधन व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा.

पीएम मोदी और सीएम धामी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद हादसे पर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शोक जताया. उन्होंने लिखा, "हरिद्वार में भगदड़ में हुई जनहानि से अत्यंत दुखी हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

मुख्यमंत्री धामी ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा कि वह लगातार स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, "मैं माता रानी से सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की प्रार्थना करता हूं."

ऐतिहासिक महत्व का है मनसा देवी मंदिर

यह मंदिर हरिद्वार के पंच तीर्थों में से एक है और शिवालिक पहाड़ियों पर लगभग 500 फीट की ऊँचाई पर स्थित है. रविवार और विशेष अवसरों पर यहां हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.

बिहार से आए एक श्रद्धालु ने बताया, "भीड़ अचानक इतनी बढ़ गई कि भगदड़ मच गई और हम सब नीचे गिर पड़े." उन्होंने बताया कि इस हादसे में उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया.

calender
27 July 2025, 03:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag