score Card

ChatGPT के साथ शेयर कर रहे हर राज? OpenAI CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा- आपकी बातें निजी नहीं

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने खुलासा किया कि ChatGPT के साथ की गई आपकी निजी बातचीत कानूनी रूप से गोपनीय नहीं मानी जाती. उन्होंने बताया कि कई लोग इस AI टूल का इस्तेमाल थैरेपिस्ट या लाइफ कोच की तरह कर रहे हैं, लेकिन ऐसी बातचीत अदालत में पेश की जा सकती है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

ChatGPT privacy: अगर आप ChatGPT जैसे AI टूल्स को अपने मन की बात बताकर राहत महसूस करते हैं, तो यह खबर आपको सोचने पर मजबूर कर सकती है. OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि ChatGPT के साथ की गई बातचीत कानूनी रूप से गोपनीय नहीं होती. 

ऑल्टमैन ने बताया कि बहुत से लोग, खासतौर पर युवा, ChatGPT को थेरेपिस्ट या लाइफ कोच की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. वे इससे रिश्तों की समस्याओं से लेकर निजी संघर्षों तक पर राय मांगते हैं, लेकिन कानूनी रूप से इस बातचीत को निजी नहीं माना जाता. अगर अदालत में ऐसा मामला आता है, तो OpenAI को ये रिकॉर्ड पेश करने पड़ सकते हैं.

ChatGPT को थेरेपिस्ट मान बैठे हैं लोग

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने This Past Weekend नाम के यूट्यूब पॉडकास्ट में कहा, "लोग अपने जीवन की सबसे निजी बातें ChatGPT से साझा करते हैं. खासकर युवा इसे थेरेपिस्ट या लाइफ कोच की तरह इस्तेमाल करते हैं. वे कहते हैं मेरे साथ यह रिलेशनशिप प्रॉब्लम चल रही है, मैं क्या करूं? लेकिन जब आप थेरेपिस्ट, डॉक्टर या वकील से बात करते हैं, तो वहां कानूनी गोपनीयता होती है. ChatGPT के साथ यह अब तक तय नहीं हुआ है.”

ऑल्टमैन ने आगे कहा कि इस स्थिति में, यदि कोई कानूनी मामला बनता है, तो OpenAI को यूजर की बातचीत कोर्ट में दिखानी पड़ सकती है, क्योंकि ChatGPT के साथ की गई बातों पर अभी कोई 'लीगल प्रिविलेज' नहीं है.

गोपनीयता को लेकर बड़ी चिंता

ऑल्टमैन ने इस स्थिति को गोपनीयता के लिए चिंता का विषय बताया और कहा, "मुझे लगता है कि यह काफी गलत है. आपके AI से की गई बातचीत को भी वही गोपनीयता मिलनी चाहिए जो डॉक्टर या थेरेपिस्ट के साथ होती है. और एक साल पहले तक किसी ने इस पर सोचा तक नहीं था."

calender
27 July 2025, 03:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag