score Card

पोते ने की दादा की बेरहमी से हत्या, 70 बार किए चाकू से वार...कंपनी का डायेक्टर बनने को लेकर हुआ विवाद

पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय कीर्ति तेजा ने संपत्ति को लेकर तीखी बहस के बाद गुरुवार आधी रात को अपने दादा वीसी जनार्दन राव को चाकू मार दिया. बीच-बचाव करने पर आरोपी ने अपनी मां को भी चाकू मार दिया, जिससे वह घायल हो गईं. आरोपी कीर्ति तेजा को गिरफ्तार कर लिया है और उसे रिमांड पर लिया गया है

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पोते ने ही अपने दादा की 70 बार चाकू से वार करते हुए बेरहमी से हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक पोते ने कंपनी का डायरेक्टर बनने को लेकर हुए विवाद के बाद ऐसा किया. इस दौरान बेटे को रोकने की कोशिश में मां भी घायल हो गई. 

पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय कीर्ति तेजा ने संपत्ति को लेकर तीखी बहस के बाद गुरुवार आधी रात को अपने दादा वीसी जनार्दन राव को चाकू मार दिया. बीच-बचाव करने पर आरोपी ने अपनी मां को भी चाकू मार दिया, जिससे वह घायल हो गईं.

आरोपी ने अपनी मां को भी चाकू से मारकर किया घायल

पुलिस ने जानकारी दी कि "यह घटना गुरुवार आधी रात को हुई. मृतक 86 वर्षीय व्यवसायी वीसी जनार्दन राव पर संपत्ति को लेकर हुई. बहस के बाद उनके 28 वर्षीय पोते कीर्ति तेजा ने चाकू से कई बार वार किए."

पुलिस ने कहा, "जब उसकी मां ने हस्तक्षेप करने और उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे भी चाकू मार दिया, जिससे वह घायल हो गई. फिलहाल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमने आरोपी कीर्ति तेजा को गिरफ्तार कर लिया है और उसे रिमांड पर लिया गया है." पुलिस ने बताया कि, आगे की जांच चल रही है.

calender
10 February 2025, 08:49 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag