score Card

अहमदाबाद में अवैध कब्जों पर कहर, बांग्लादेशी बस्तियों पर चला बुलडोजर

अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने 29 अप्रैल को चंडोला झील इलाके में अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया. इस कार्रवाई में अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी आबादी की बस्तियों को ध्वस्त किया गया. एएमसी ने सुरक्षा के बीच बुलडोजर कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Ahmedabad Latest News: गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने मंगलवार, 29 अप्रैल को शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया. यह अभियान विशेष रूप से चंडोला झील इलाके में बनी अवैध बस्तियों को निशाना बनाते हुए चलाया गया. नगर निगम की इस कार्रवाई में कई झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया गया, जिनमें अधिकांश अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के घर शामिल थे.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) शरद सिंघल ने जानकारी दी कि चंडोला झील क्षेत्र में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे थे. अहमदाबाद पुलिस ने हाल ही में इस इलाके में 100 से अधिक बांग्लादेशियों की पहचान की थी, जो बिना किसी वैध दस्तावेज के रह रहे थे. इसी के आधार पर एएमसी ने इन बस्तियों के खिलाफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की.

सरकार के निर्देश पर कार्रवाई

गुजरात सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से स्पष्ट आदेश जारी किए गए थे कि अवैध रूप से बसे बांग्लादेशियों की झोपड़ियों को हटाया जाए. एएमसी ने इस आदेश के तहत पहले चरण में इन बस्तियों को गिराने की कार्यवाही शुरू की. अधिकारियों के अनुसार, यह एक मेगा डिमोलिशन ड्राइव का हिस्सा है, जो आने वाले दिनों में पूरे चंडोला इलाके में विस्तारित किया जाएगा.

कार्रवाई से पहले काटे गए थे बिजली कनेक्शन

नगर निगम की कार्रवाई से एक दिन पहले ही बस्तियों की बिजली आपूर्ति काट दी गई थी ताकि डेमोलिशन के दौरान कोई खतरा न उत्पन्न हो. मंगलवार को जैसे ही अभियान शुरू हुआ, करीब 80 बुलडोजर मौके पर पहुंचे और झुग्गियों को गिराने का काम तेज़ी से शुरू हुआ. एएमसी की योजना के अनुसार, ध्वस्त किए गए निर्माणों का मलबा तुरंत हटाया गया, ताकि इलाके को साफ किया जा सके.

भारी सुरक्षा बल की तैनाती

नगर निगम की इस संवेदनशील कार्रवाई के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. क्राइम ब्रांच के अधिकारी, पीआई स्तर के अफसर और स्थानीय थानों की टीमें मौके पर मौजूद थीं. सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की और डेमोलिशन को शांतिपूर्वक अंजाम दिया.

AMC अधिकारियों ने साफ किया है कि शहर में अवैध निर्माण और अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई नियमित रूप से की जाएगी, ताकि सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण न हो और नागरिकों को सुरक्षित वातावरण मिल सके.

calender
29 April 2025, 11:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag