score Card

वो भूल गया यूपी में किसकी सरकार है? सीएम योगी ने मौलाना तौकीर रजा को दी वॉर्निंग

Yogi Adityanath warning: बरेली में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद के बाद हुई हिंसा पर सीएम योगी ने मौलाना तौकीर रजा को सख्त चेतावनी दी. प्रशासन ने शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है. तौकीर रजा को नजरबंद किया गया है. अशांति रोकने के लिए कड़े कदम उठाए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Yogi Adityanath warning: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में हुई हिंसा के बाद मौलाना तौकीर रजा खान को सख्त चेतावनी दी है. सीएम ने कहा कि राज्य में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में किसी को भी हस्तक्षेप की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू लगाया जाएगा, लेकिन जो सबक दिया गया है, उससे भविष्य में कोई भी दंगा करने से पहले दो बार सोचेगा. सीएम ने कहा कि जो व्यवस्था को रोकने का तरीका अपनाते हैं, उन्हें जवाब मिलेगा. 2017 से पहले यूपी में यही चलन था, लेकिन अब दंगाइयों को सबक सिखाया जाता है.

सीएम ने पिछली सरकारों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पहले दंगाइयों को सम्मानित किया जाता था, उनकी अभिवादन होती थी और पेशेवर अपराधियों व माफियाओं के सामने सत्ता सलाम करती थी. उन्होंने बताया कि पूर्व में सत्ता का मुखिया माफिया के कुत्तों से हाथ मिलाकर गौरवान्वित महसूस करता था, जो अब पूरी तरह बदल चुका है.

बरेली में तनावपूर्ण स्थिति

बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद 'आई लव मोहम्मद' के बैनर और नारों को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया. इस दौरान इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा को नजरबंद किया गया और शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई. बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र में फइक एंक्लेव स्थित उनके आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

मौलाना तौकीर रजा ने आरोप लगाया कि जैसे ही वह नमाज के लिए निकले, प्रशासन को उनकी लोकेशन का पता चल गया. उन्होंने कहा कि डीएम और अन्य अधिकारी उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें बाहर जाने से रोक दिया. तौकीर ने सरकार पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ सख्ती बरतने का आरोप भी लगाया.

प्रशासन का रुख

जिला प्रशासन ने बताया कि यह कदम शहर में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री न फैलाने की अपील की. शहर में अतिरिक्त पुलिस बल और आरएएफ की तैनाती की गई है. प्रशासन ने आश्वासन दिया कि स्थिति की निगरानी लगातार की जा रही है और किसी भी तरह की अशांति को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.

कौन हैं मौलाना तौकीर रजा?

मौलाना तौकीर रजा बरेली के धार्मिक नेता हैं और उनका ताल्लुक सुन्नी बरेलवी संप्रदाय से है. तौकीर रजा के बुलावे पर ही जुमे की नमाज के बाद आई लव मोहम्मद पर नारेबाजी और हिंसा हुई. पुलिस को इस मामले में लाठीचार्ज करना पड़ा. तौकीर रजा आला हजरत खानदान से आते हैं, जिन्होंने इस्लाम धर्म के सुन्नी बरेलवी मसलक की नींव रखी. उन्होंने 2001 में अपनी राजनीतिक पार्टी इत्तेहाद-ए-मिल्लत परिषद बनाई थी. बाद में 2009 में रजा कांग्रेस के साथ चले गए और 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का समर्थन किया.

calender
27 September 2025, 12:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag