score Card

Delhi NCR में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं और भारी बारिश के चलते ठंडी और गीली मौसम की स्थिति बनी हुई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Weather: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का दौर जारी रहा. पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है और लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. सोमवार को भी एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवाओं और झमाझम बारिश की स्थिति रही थी, जिससे मौसम ठंडा हो गया था.

IMD ने जारी की चेतावनी 

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की है. विभाग ने दिल्ली के सभी जिलों और उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है. वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. IMD ने बताया कि क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं की चेतावनी भी दी गई है.

आज सुबह से ही दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. इस वजह से सड़कों पर यातायात धीमा हो गया है और आम लोगों को दफ्तर या अन्य आवश्यक कामों के लिए आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों ने नागरिकों से आगाह किया है कि वे बारिश और तेज हवाओं के कारण किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए सावधानी बरतें.

सोमवार को क्या था दिल्ली का तापमान? 

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 7.7 डिग्री कम 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह न केवल इस मौसम का सबसे कम अधिकतम तापमान था, बल्कि पिछले तीन सालों में अक्टूबर में अक्टूबर 2022 के बाद सबसे कम अधिकतम तापमान भी रहा. उस दिन अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. न्यूनतम तापमान सोमवार को सामान्य से 1.7 डिग्री कम 20.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

इस दौरान आर्द्रता का स्तर 78 से 100 प्रतिशत के बीच रहा और शाम 5:30 बजे तक 3.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम में लोगों को हल्के कपड़े पहनने की बजाय गर्म कपड़ों का उपयोग करना चाहिए और जलभराव वाले इलाकों में सावधानी बरतनी चाहिए.

इस प्रकार, दिल्ली-एनसीआर में जारी बारिश और तेज हवाओं के कारण मौसम सामान्य से ठंडा और गीला बना हुआ है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है और प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

Topics

calender
07 October 2025, 05:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag