HPBOSE 10th Result 2025: जारी हुआ हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, देखें टॉपर्स लिस्ट
HPBOSE 10th Result 2025: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस बार कुल पास प्रतिशत 79.8% रहा. भवाना की सायना ठाकुर ने 696 अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है.

HPBOSE 10th Result 2025: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने 15 मई 2025 को कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस वर्ष कुल पास प्रतिशत 79.8% रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय बढ़त को दर्शाता है. बोर्ड ने परिणामों के साथ-साथ टॉपर्स की सूची भी जारी की है, जिसमें राज्यभर के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम शामिल हैं.
भवारना के नेउगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा सायना ठाकुर ने इस वर्ष के HPBOSE 10वीं परीक्षा में टॉप किया है. उन्होंने 700 में से 696 अंक हासिल कर 99.43% के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है. उनके इस शानदार प्रदर्शन ने राज्य में शैक्षणिक उत्कृष्टता का नया मानक स्थापित किया है.
HPBOSE 10वीं टॉपर लिस्ट
-
प्रथम स्थान: सायना ठाकुर - 696/700 (99.43%)
-
द्वितीय स्थान: रिदिमा शर्मा - 695/700 (99.29%)
-
तृतीय स्थान (संयुक्त): मुदिता शर्मा और पर्निका शर्मा - 694/700 (99.14%)
कुल परीक्षार्थी और परिणाम की स्थिति
HPBOSE के अनुसार इस वर्ष कुल 95,495 छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी, जिनमें से 75,862 छात्र सफल घोषित किए गए हैं. इससे कुल पास प्रतिशत 79.8% रहा, जो पिछले वर्ष के 74.61% की तुलना में 5.19 प्रतिशत अंक अधिक है.
-
कंपार्टमेंट में आए छात्र: 5,563
-
अनुत्तीर्ण छात्र: 13,574
यह आंकड़े दर्शाते हैं कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों की मेहनत लगातार बेहतर हो रही है.
कहां देखें परिणाम?
छात्र अपने HPBOSE 10वीं के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपने रोल नंबर के माध्यम से देख सकते हैं. इसके अलावा, जल्द ही बोर्ड की ओर से जिला-वार प्रदर्शन और अन्य विस्तृत आंकड़े भी जारी किए जाएंगे.
ऐसे करें HPBOSE 10वीं रिजल्ट 2025 चेक
छात्र अपने परिणाम नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके देख सकते हैं:
-
hpbose.org पर जाएं.
-
होमपेज पर Himachal Pradesh Board Class 10 Result 2025 लिंक पर टैप करें.
-
नया पेज खुलेगा, जहां मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर दर्ज करें.
-
Submit करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर शो होगा.
-
रिजल्ट को ध्यानपूर्वक जांचें, डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें.
SMS के जरिए भी देखें रिजल्ट
वे छात्र जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वे SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं:
-
अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं.
-
नया मैसेज टाइप करें: HP10 <space> Roll Number
-
इसे 56263 पर भेज दें.
-
कुछ ही देर में आपके मोबाइल नंबर पर आपका रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा.


