त्राल में मारे गए आतंकियों का सामने आया ड्रोन फुटेज, निर्दोषों की जान लेने वाले कैसे जान बचाते आए नजर?
जम्मू-कश्मीर के त्राल में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया, जिसकी ड्रोन फुटेज में रिकॉर्डिंग हुई. आतंकियों की पहचान आसिफ शेख, आमिर वानी और यावर भट के रूप में हुई. यह मुठभेड़ शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों के खात्मे के दो दिन बाद हुई. शोपियां में मारे गए आतंकियों में शाहिद कुट्टे और अदनान शफी शामिल थे. पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और तलाशी अभियान जारी है.

जम्मू-कश्मीर के त्राल क्षेत्र में हाल ही में हुई मुठभेड़ के रोमांचक और तनावपूर्ण क्षणों को ड्रोन कैमरे में कैद किया गया. पुलवामा जिले के नादिर गांव में हुई इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन आतंकवादियों को मार गिराया. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि तीनों आतंकी हथियारों से लैस होकर एक अधूरी इमारत के तहखाने में छिपे हुए थे, जबकि सुरक्षा बल उन्हें चारों तरफ से घेरे हुए थे.
खुफिया इनपुट के बाद ऑपरेशन शुरू
सुरक्षा बलों को आतंकियों की मौजूदगी की सटीक जानकारी मिलने के बाद नादिर गांव में तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया गया. अभियान के दौरान आतंकियों ने जवानों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में मुठभेड़ शुरू हो गई. इस तीव्र गोलीबारी के दौरान तीन आतंकवादी ढेर कर दिए गए. अधिकारियों के अनुसार, यह आशंका जताई जा रही है कि क्षेत्र में और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं, इसलिए तलाशी अभियान जारी रखा गया है.
मारे गए आतंकियों की पहचान
इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में की गई है. तीनों जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे और पुलवामा जिले के ही रहने वाले थे. इनका स्थानीय नेटवर्क में सक्रिय भूमिका थी और यह इलाके में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे.
Terrorist: We will capture Endia
— Squint Neon (@TheSquind) May 15, 2025
Meanwhile when in India:
Hides like a rat pic.twitter.com/Gjy3N8syUn
शोपियां में भी आतंकियों का सफाया
त्राल की यह मुठभेड़ दो दिन बाद हुई जब शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया था. उनमें से दो की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के रूप में हुई थी. शाहिद कुट्टे 2023 में लश्कर में शामिल हुआ था और वह कई घटनाओं में शामिल रहा, जिसमें एक रिसॉर्ट पर हमला और भाजपा सरपंच की हत्या प्रमुख हैं.
शाहिद कुट्टे और अदनान शफी का आपराधिक इतिहास
कुट्टे ने 2023 में एक जर्मन पर्यटक और ड्राइवर को घायल किया था और मई में एक राजनीतिक हत्या को अंजाम दिया था. बाद में उसके घर को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया था. वहीं, अदनान शफी ने वाची क्षेत्र में एक प्रवासी मजदूर की हत्या की थी. दोनों आतंकियों की मौत से स्थानीय आतंकी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है.
लश्कर के खिलाफ व्यापक अभियान जारी
हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद से सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. लश्कर के आतंकियों को पकड़ने के लिए व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं. बैसरन घाटी में हुए नरसंहार ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को बढ़ा दिया है, जिससे सीमा पर शत्रुता का माहौल बन गया है.


