score Card

Bihar Election 2025 : BJP ने जारी की 12 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, मैथिली ठाकुर को अलीनगर ने दिया टिकट

Bihar Election 2025 : भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी करते हुए लोकगायिका मैथिली ठाकुर को दरभंगा जिले की अलीनगर सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. मंगलवार को ही उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली थी. अलीनगर सीट पर पहले आरजेडी और वीआईपी का प्रभाव रहा है. बीजेपी ने पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को बक्सर से और अन्य 10 उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है. अब तक कुल 83 प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, जिसमें 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में सबसे ज़्यादा चर्चा में रही हैं लोकगायिका मैथिली ठाकुर, जिन्हें दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. मंगलवार को ही उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी और अब उन्हें टिकट भी दे दिया गया है.

पार्टी में शामिल होते ही मिला चुनावी मौका

मैथिली ठाकुर ने पटना में बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की थी. लोकगायिका के तौर पर अपनी लोकप्रियता के चलते कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी उन्हें किसी प्रतिष्ठित सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है. अंततः अलीनगर सीट से उनके नाम की औपचारिक घोषणा बुधवार को पार्टी की दूसरी सूची में कर दी गई. इस कदम को बीजेपी की एक रणनीतिक चाल माना जा रहा है, जिससे युवा और सांस्कृतिक जुड़ाव रखने वाले मतदाताओं को प्रभावित किया जा सके.

दूसरी सूची में 12 नाम, बक्सर से IPS आनंद मिश्रा को टिकट
बीजेपी की दूसरी सूची में मैथिली ठाकुर के अलावा अन्य चर्चित नामों में पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा भी शामिल हैं, जिन्हें बक्सर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा हायाघाट से रामचंद्र प्रसाद और मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार को टिकट मिला है. इससे पहले पार्टी ने अपनी पहली सूची में 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. अब तक बीजेपी ने कुल 83 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और शेष सीटों पर भी जल्द नामों की घोषणा की संभावना है.

अलीनगर सीट का राजनीतिक इतिहास
अलीनगर विधानसभा सीट का गठन 2008 के परिसीमन के बाद हुआ था और यहां 2010 में पहला चुनाव हुआ था. यह सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है और इसका राजनीतिक इतिहास खासा दिलचस्प रहा है. 2010 और 2015 में यहां से आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2020 के चुनाव में यह सीट VIP पार्टी के खाते में गई, जब मिश्री लाल यादव ने आरजेडी के विनोद मिश्रा को कड़े मुकाबले में हराया था. मिश्री लाल को 61,082 वोट मिले थे, जबकि विनोद मिश्रा 57,981 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

लोकगायिका से नेता बनीं मैथिली ठाकुर पर टिकीं निगाहें
मैथिली ठाकुर मिथिला क्षेत्र की प्रसिद्ध लोकगायिका हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. ऐसे में पार्टी को उम्मीद है कि वह न सिर्फ युवाओं और महिलाओं को प्रभावित करेंगी, बल्कि दरभंगा और आसपास के इलाकों में सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूत करेंगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मैथिली अपने लोकप्रियता को वोट में तब्दील कर पाती हैं और अलीनगर से जीत दर्ज करती हैं या नहीं.

calender
15 October 2025, 05:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag