'लड़कियों को नेताओं के पास सोने भेजता था पति', DMK नेता की पत्नी ने खोली शर्मनाक सच्चाई

DMK leader scandal: तमिलनाडु के अरक्कोनम से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने अपने पति और DMK युवा विंग के डिप्टी सेक्रेटरी देइवसेयाल पर यौन शोषण और लड़कियों की दलाली जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता के इस खुलासे से राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

DMK leader scandal: अरक्कोनम की एक 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने अपने पति और DMK युवा विंग के डिप्टी सेक्रेटरी देइवसेयाल पर यौन उत्पीड़न और शारीरिक हिंसा जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले के उजागर होते ही तमिलनाडु की राजनीति में हलचल मच गई है और विपक्षी AIADMK ने पुलिस कार्रवाई में देरी को लेकर सत्ताधारी सरकार पर निशाना साधा है.

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसका पति उसे न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था, बल्कि अन्य युवतियों को भी राजनीतिक रसूखदारों के पास भेजने का काम करता था. महिला का कहना है कि उसे बार-बार धमकाया गया कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा.

युवतियों को नेताओं के पास भेजने का आरोप

महिला ने एक वायरल वीडियो में कहा, "वो मुझे पागल कुत्ते की तरह काटता था." उसने दावा किया कि देइवसेयाल ने उसे बार-बार जबरदस्ती यौन संबंध बनाने पर मजबूर किया और उसकी मर्जी के बिना कई तरह की अमानवीय हरकतें कीं.

पीड़िता के मुताबिक, आरोपी DMK नेता अपनी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल करके अन्य 20 वर्षीय लड़कियों को भी सत्ता में बैठे रसूखदार नेताओं के पास सुलाने का काम करता था. महिला ने कहा कि यही उसका काम था, और इस पूरे नेटवर्क में कई प्रभावशाली लोग शामिल हो सकते हैं.

परिवार को धमकी और पुलिस पर राजनीतिक दबाव

पीड़िता ने यह भी बताया कि यदि वह इस बारे में किसी को बताएगी तो उसके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. इस डर से वह काफी समय तक चुप रही, लेकिन अब उसने आवाज़ उठाने का साहस किया है.

पुलिस पर कार्रवाई से बचने का आरोप

AIADMK ने इस मामले में देरी और पुलिस निष्क्रियता को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है. उनका कहना है कि आरोपी DMK नेता के ऊपरी राजनीतिक संबंधों के कारण अरक्कोनम पुलिस ने पहले तो एफआईआर दर्ज करने से भी हिचकिचाहट दिखाई.

स्टालिन सरकार में महिलाओं की सुरक्षा खतरे में -पलानीस्वामी

AIADMK महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने सोशल मीडिया पर सत्ताधारी DMK सरकार की आलोचना करते हुए लिखा, "अरक्कोनम तानाशाही शासन का गवाह है! रणिपेट ईस्ट डिस्ट्रिक्ट कमेटी ने अरक्कोनम के पुराने बस स्टैंड के पास विरोध प्रदर्शन किया और स्टालिन सरकार की पुलिस की कड़ी निंदा की, जिसने एक कॉलेज छात्रा का यौन शोषण करने वाले DMK युवा विंग के पदाधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की."

यह मामला उस समय सामने आया है जब तमिलनाडु में हाल ही में पोलाची यौन शोषण कांड के दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. ऐसे में एक और बड़े राजनीतिक यौन शोषण मामले का खुलासा सरकार और पुलिस प्रशासन के लिए गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.

calender
20 May 2025, 05:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag