score Card

मैं चाहती हूं कि वह मर जाए... पिता को पति ने जिंदा जलाया तो रोते हुए पत्नी बोली- उसे फांसी दे दो

महाराष्ट्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, जिसे उसके दामाद संदीप ने आग लगाकर मार डाला. बुजुर्ग ने अपनी बेटी को उसके हिंसक पति से बचाने की कोशिश की थी. संदीप का हिंसक व्यवहार पहले भी कई बार सामने आ चुका था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हत्या के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेजा है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Maharashtra crime News : रविवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, जो कि अपने दामाद के हिंसक हमले का शिकार हुआ था. दामाद ने उसे आग के हवाले कर दिया था क्योंकि वह अपनी बेटी को उसके हिंसक पति से बचाने की कोशिश कर रहा था. आइए जानते है इस खबर को विस्तार से... 
जहां इलाज के दौरान दम तोड़ा बुजुर्ग

दरअसल, 16 अगस्त को गाज़ीपुर पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि एक व्यक्ति को आग से जलाया गया है. तुरंत ही उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल और बाद में सफदरजंग अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक व्यक्ति की पहचान 60 वर्षीय रणवीर सिंह के रूप में हुई. रणवीर पेशे से ऑटो चालक थे.

बुजुर्ग ने बयान में बताया बेटी की परेशानियां
रणवीर सिंह के पुलिस को दिए बयान में सामने आया कि उनकी बेटी निशा को सालों तक अपने पति के हाथों यातनाएँ सहनी पड़ीं. रणवीर ने बताया कि उनकी बेटी का पति संदीप शराब पीकर उसकी पत्नी के साथ मारपीट करता था और वह हमेशा उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करता था.

शादी के बाद हिंसक व्यवहार
निशा की शादी आठ साल पहले संदीप से हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही संदीप का व्यवहार हिंसक हो गया था. वह अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. 15 अगस्त को निशा अपने पति से झगड़कर मायके लौट आई थी. अगले दिन, 16 अगस्त को संदीप ससुराल पहुंचा और अपनी पत्नी को वापस ले जाने की जिद करने लगा.

संदीप का गुस्सा और बाप पर हमला
जब रणवीर सिंह ने संदीप को अपनी बेटी को वापस नहीं भेजने के लिए मना किया, तो संदीप इतने गुस्से में आ गया कि उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. संदीप की यह हरकत एक पल में गुस्से में आकर की गई थी और उसने बुजुर्ग व्यक्ति पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

अपने पिता की मौत पर दुख और गुस्सा
निशा ने कहा, "मैं संदीप के साथ खुश नहीं थी, इसलिए मेरे पिता ने मुझे उसके पास जाने से मना किया. लेकिन वह इस बात से नाराज हो गया और मेरे पिता को जला दिया. मुझे वह इंसान जेल में होना चाहिए, उसे फांसी मिलनी चाहिए." निशा ने अपनी बात में यह भी कहा कि संदीप ने एक बार उसे मारने की कोशिश भी की थी.

संदीप का हिंसक स्वभाव और पुलिस की जाँच
पुलिस ने बताया कि जाँच के दौरान यह सामने आया कि संदीप का स्वभाव हिंसक था. वह हाल ही में अपने घर में गैस सिलेंडर खोलने की कोशिश कर चुका था और अपनी मां के साथ भी मारपीट की थी. वह शराब का आदी था और उसके व्यवहार में बहुत ही अधिक गुस्सा और हिंसा देखने को मिलती थी.

पुलिस ने संदीप को किया गिरफ्तार
संदीप, जो गाजियाबाद के विजय नगर स्थित एक माली के तौर पर काम करता था, 10 दिनों से गायब था. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और उसे 19 अगस्त को उस स्कूल से पकड़ लिया, जहां वह काम करता था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और वह अब हत्या के आरोप का सामना कर रहा है.
न्याय की उम्मीद

इस मामले में पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और अब आगे की जांच की जा रही है. रणवीर सिंह की मौत से परिवार में गहरा शोक है, और निशा अपने पिता की हत्या के लिए न्याय की उम्मीद कर रही है.

calender
25 August 2025, 09:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag