score Card

'BJP के चारों इंजन फेल', स्कूलों को बम से उड़ाने के धमकी पर बोले केजरीवाल

देश की राजधानी में अगर स्कूल भी सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर क्या सुरक्षित है?, लगातार मिल रही धमकियों के बीच AAP ने उठाए सवाल

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Delhi Government: दिल्ली की बीजेपी सरकार के चार इंजन पूरी तरह पटरी से उतर चुके हैं. राजधानी में हाल ही में स्कूलों और कॉलेजों को लगातार बम धमकियां मिलने से छात्रों और उनके अभिभावकों में भय का माहौल है. सोमवार को दो स्कूलों को मिली धमकियों के बाद मंगलवार को दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को भी धमकी संदेश प्राप्त हुए. इस पर आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बीजेपी सरकार की कार्यप्रणाली पर तीखा प्रहार किया है.

दिल्ली में लगातार बढ़ती असुरक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और विपक्षी सदस्यों ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है, लेकिन चार इंजन वाली बीजेपी सरकार इस जिम्मेदारी में पूरी तरह विफल साबित हो रही है.

दिल्ली के स्कूल-कॉलेजों को बम की धमकियां

मंगलवार को दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज को धमकी संदेश भेजे गए. इस घटना पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बीजेपी राज में दिल्ली में ये क्या हो रहा है? सोमवार को दो स्कूलों को बम धमकी मिली और मंगलवार को एक और स्कूल और कॉलेज को धमकी मिली है. बच्चे डरे हुए हैं और अभिभावक बेहद चिंतित हैं.

अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए

दिल्ली में लगातार स्कूलों एवं कॉलेज को बम की धमकियां मिलना बेहद डरावना और चिंताजनक है. बच्चे डरे हुए हैं, माता-पिता परेशान हैं. बीजेपी की चार-चार इंजन वाली सरकारें सुरक्षा तक नहीं दे पा रहीं है. कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है.

 राजधानी में सुरक्षा पर सवाल

देश की राजधानी में अगर स्कूल भी सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर क्या सुरक्षित है? फिर 4 इंजन वाली बीजेपी सरकार के होते हुए भी सुरक्षा नदारद - भाजपा के चारों इंजन पूरी तरह फैल है.

धमकियों का इतिहास और सरकार की चुप्पी

सोमवार को भी दिल्ली के दो बड़े स्कूलों—चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल और द्वारका सेक्टर-16 स्थित सीआरपीएफ स्कूल को बम धमकियां मिली थीं. इसके अलावा कुछ महीने पहले भी राजधानी के स्कूलों को इसी प्रकार की धमकियां मिली थीं. उस समय भी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की कानून व्यवस्था सुधारने की मांग की थी, लेकिन बीजेपी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. अब एक बार फिर यह समस्या सामने आई है, जिससे दिल्ली के बच्चे और उनके परिवार असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

आम आदमी पार्टी का सवाल है कि दिल्ली की चार इंजन वाली बीजेपी सरकार आखिर कहां है और वे बच्चों की सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीर हैं.

calender
15 July 2025, 02:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag