score Card

शोएब बशीर को मिला बड़ा झटका, सिराज को आउट करने वाला खिलाड़ी अब सीरीज में नहीं

शोएब बशीर को तीसरे टेस्ट के दौरान उंगली में फ्रैक्चर हो जानें के कारण घरेलू टीम ने लॉर्ड्स में 22 रन से जीता था.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

IND vs ENG: इंग्लैंड के प्रतिभाशाली ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को भारत के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा है. तीसरे टेस्ट के दौरान उनकी बाईं उंगली में गंभीर फ्रैक्चर हो गया, जिसके चलते अब 21 वर्षीय खिलाड़ी को इस हफ्ते अंत में सर्जरी करानी होगी. इस चोट ने इंग्लैंड की टीम की रणनीति पर भी प्रभाव डाला है, क्योंकि बशीर ने तीसरे टेस्ट में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इस चोट की पुष्टि की और बताया कि इंग्लैंड अगले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान जल्द करेगा. इस चोट ने क्रिकेट फैंस के बीच भी चिंता बढ़ा दी है, खासकर तब जब इंग्लैंड इस सीरीज में भारत को मात देने की पूरी कोशिश कर रहा है.

शोएब बशीर की चोट और सर्जरी की जानकारी

ईसीबी के बयान में कहा गया है, 'इंग्लैंड के पुरुष स्पिनर शोएब बशीर की बाईं उंगली में फ्रैक्चर हो गया है और वह भारत के खिलाफ रोथसे टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. इस सप्ताह के अंत में उनकी सर्जरी होनी है.' यह चोट बशीर के लिए बड़ी निराशा है क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड की जीत में अहम योगदान दिया था.

चोट कैसे लगी?

तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन लॉर्ड्स में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की गेंदबाज़ी के दौरान बशीर को चोट लगी. जडेजा ने जोरदार लो ड्राइव खेलते हुए गेंद को सीधे बशीर की बाईं छोटी उंगली पर मारा. हालांकि बशीर ने केवल 5.5 ओवर ही गेंदबाज़ी की, लेकिन उनकी गेंदबाज़ी ने इंग्लैंड को 22 रनों से रोमांचक जीत दिलाई.

आगामी मैच और टीम अपडेट

ईसीबी ने बताया है कि इंग्लैंड अगले कुछ दिनों में एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए टीम का एलान करेगा. बशीर की अनुपस्थिति में टीम को अपना संयोजन बदलना होगा और नए विकल्प तलाशने होंगे.

शोएब बशीर का प्रदर्शन और महत्व

21 वर्ष के स्पिनर बशीर ने अपने सीमित समय में भी इंग्लैंड के लिए महत्वपूर्ण प्रदर्शन किया है. उनकी गेंदबाजी और खेल के प्रति समर्पण ने टीम में उनकी अहमियत को बढ़ाया है. अब सर्जरी के बाद उनकी वापसी कब होगी, यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा सवाल है.

calender
15 July 2025, 02:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag