score Card

रेलवे का बड़ा बदलाव, अब तत्काल टिकट बुकिंग के लिए OTP अनिवार्य

भारतीय रेलवे ने 15 जुलाई, 2025 से IRCTC के माध्यम से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार ओटीपी को अनिवार्य कर दिया है. इसका मेंन उद्देश्य एजेंटों के हस्तक्षेप को कम करना और नियमित यात्रियों के लिए बेहतर पहुंच सुनिश्चित करना है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Indian Railways New Rules: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और बुकिंग प्रक्रिया में क्लीयरेंस बढ़ाने के उद्देश्य से आज यानी 15 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग से जुड़े नियमों में अहम बदलाव किए हैं. यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही शिकायतों और टिकट एजेंटों द्वारा बुकिंग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है. इन नए नियमों के तहत अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार आधारित ओटीपी सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही बुकिंग विंडो खुलने के पहले 30 मिनट तक एजेंटों को टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी. यह बदलाव आम यात्रियों को तत्काल टिकट प्राप्त करने में बड़ी राहत देने वाला है.

आधार OTP अनिवार्य

भारतीय रेलवे के अनुसार, अब IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से तत्काल टिकट बुक करते समय यात्रियों को आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP डालना होगा. इससे अब किसी तरह का फ्राड नहीं  हो पाएगा.

अब आम यात्रियों को मिलेगा बुकिंग का पहला मौका

रेलवे की नई गाइडलाइन के तहत, बुकिंग विंडो खुलने के पहले 30 मिनट तक कोई भी एजेंट तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएगा. इसका मतलब है कि शुरुआत के आधे घंटे तक सिर्फ आम यात्री ही टिकट बुक कर पाएंगे. इस कदम से यात्रियों को एजेंटो को भी टिकट पाने का समान अवसर मिलेगा.

क्यों जरूरी थे ये बदलाव?

तत्काल टिकटों की मांग हर दिन तेजी से बढ़ती जा रही है, और बुकिंग शुरू होते ही कुछ मिनटों में ही सारे टिकट खत्म हो जाते हैं. यात्रियों की सबसे बड़ी परेशानी यही रही है कि एजेंट और तकनीकी माध्यमों से बड़े पैमाने पर टिकट पहले ही बुक कर लिए जाते हैं.रेलवे का यह नया आधार सत्यापन और एजेंट प्रतिबंध नीति, इस प्रक्रिया को जनसामान्य के लिए अधिक न्यायसंगत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

यात्रियों के लिए बड़ा कदम

इन परिवर्तनों के जरिए भारतीय रेलवे ने यह साफ कर दिया है कि अब तत्काल टिकट बुकिंग में एजेंटों और बॉट्स का बोलबाला नहीं चलेगा. डिजिटल सुरक्षा और पहचान सत्यापन को प्राथमिकता देते हुए रेलवे का यह प्रयास है.

calender
15 July 2025, 01:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag