'सही शहर, सही राज्य!', मुंबई में टेस्ला का ग्रैंड वेलकम, CM फडणवीस ने किया शोरूम का उद्घाटन
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में टेस्ला ने भारत में अपने पहले एक्सपीरियंस सेंटर की शुरुआत की. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि टेस्ला ने सही शहर और सही राज्य में कदम रखा है.

Tesla India: मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में मंगलवार को टेस्ला ने भारत में अपने पहले एक्सपीरियंस सेंटर की शुरुआत की. इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सेंटर का उद्घाटन किया और टेस्ला के भारत में प्रवेश का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने महाराष्ट्र को सही शहर और सही राज्य बताया, जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर अग्रणी कदम उठा रहा है.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि टेस्ला का भारत में पहला अनुभव मुंबई में शुरू होना गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि कंपनी यहां लॉजिस्टिक्स और सर्विसिंग सिस्टम के साथ चार बड़े चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित कर रही है. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि आने वाले समय में टेस्ला महाराष्ट्र में मैन्युफैक्चरिंग की संभावनाएं तलाशेगी.
LIVE | Inauguration of 'Tesla Experience Center'
🕙 9.53am | 15-07-2025 📍BKC, Mumbai.@Tesla_India #Maharashtra #Mumbai #Tesla https://t.co/l5NnuT3cQt— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) July 15, 2025
महाराष्ट्र बनेगा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का हब
सीएम फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र तेजी से इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण का केंद्र बन रहा है. उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि जब टेस्ला भारत में निर्माण शुरू करने का निर्णय लेगी, तब महाराष्ट्र उसकी पहली पसंद होगा."
टेस्ला की वैश्विक छवि की सराहना करते हुए फडणवीस ने कहा, "टेस्ला सिर्फ एक कार कंपनी नहीं है, बल्कि यह डिजाइन, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी का प्रतीक है, और इसी वजह से यह दुनिया भर में पसंद की जाती है."
महाराष्ट्र और भारत में है इलेक्ट्रिक वाहनों का विशाल बाजार
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र और भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए एक बड़ा और मजबूत बाजार है. उन्होंने कहा, "टेस्ला भारतीय बाजार को पूरी तरह बदल देगी. हम टेस्ला के इस सफर में उनके साझेदार रहेंगे. मुंबई और महाराष्ट्र टेस्ला के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं."
भारत में टेस्ला की शुरुआत
मुंबई एक्सपीरियंस सेंटर टेस्ला की भारत में पहली भौतिक उपस्थिति को चिन्हित करता है. यह केंद्र प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कंपनी की भारतीय रणनीति की शुरुआत मानी जा रही है. पहले चरण में कंपनी आयातित गाड़ियों के जरिए बाजार की प्रतिक्रिया परखना चाहती है, उसके बाद मैन्युफैक्चरिंग की दिशा में कदम बढ़ाएगी.
मुंबई में खोला गया टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर कंपनी को भारत के प्रीमियम कार खरीदारों के बीच ब्रांड बनाने और बाजार की मांग को समझने में मदद करेगा. भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते ऑटोमोबाइल बाजारों में से एक है, जहां टेस्ला अब अपनी गहरी छाप छोड़ने को तैयार है.


