score Card

अमेरिका में 38 लाख... तो आखिर भारत में इतनी महंगी क्यों है Tesla की कार?

टेस्ला ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV Model Y लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹61.07 लाख रखी गई है और डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही से शुरू होगी.

लंबे इंतजार के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल दिग्गज टेस्ला ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV Model Y लॉन्च कर दी है. कंपनी की ओर से इसे भारत में दो वेरिएंट्स- Standard RWD और Long Range RWD में पेश किया गया है. यह लॉन्च भारत में टेस्ला की आधिकारिक मौजूदगी की पुष्टि करता है. इसकी बिक्री शुरुआती तौर पर दिल्ली, गुरुग्राम और मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में शुरू होगी.

Model Y की ऑन-रोड शुरुआती कीमत ₹61.07 लाख से शुरू होती है, जो कि Standard RWD वेरिएंट के लिए है. वहीं Long Range RWD वेरिएंट की कीमत ₹69.15 लाख तय की गई है. कंपनी ने ऐलान किया है कि इसकी डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही (Q3) से शुरू की जाएगी.

भारत में इतनी महंगी क्यों है Tesla Model Y?

जहां अमेरिका में यही कार $44,990 (लगभग ₹38 लाख) में उपलब्ध है, वहीं भारत में इसकी कीमत इतनी ज्यादा क्यों है? इसका सबसे बड़ा कारण है भारत की इंपोर्ट ड्यूटी, जो कि पूरी तरह से बनी हुई विदेशी कारों (CBU - Completely Built Unit) पर लगभग 70% तक होती है. सिर्फ टैक्स के रूप में ही एक गाड़ी पर ₹21 लाख से ज्यादा का खर्च आ जाता है.

इसके अलावा, टेस्ला की ये कार चीन के शंघाई प्लांट से भारत लाई जा रही है, जिससे लॉजिस्टिक्स, ट्रांसपोर्ट और कस्टम ड्यूटी जैसे अतिरिक्त खर्च भी जुड़ जाते हैं. यही वजह है कि भारतीय ग्राहकों को इसकी कीमत अमेरिकी बाजार के मुकाबले कहीं ज्यादा चुकानी पड़ रही है.

बैटरी और रेंज: दो वेरिएंट्स, दो दमदार विकल्प

Tesla Model Y को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है:-

  • Standard RWD वेरिएंट – इसमें 60kWh की LFP बैटरी दी गई है, जो लगभग 500 किमी की रेंज देती है. यह SUV 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार केवल 5.6 सेकंड में पकड़ सकती है.

  • Long Range RWD वेरिएंट – इसमें 75kWh की NMC बैटरी है, जो 622 किमी तक की रेंज ऑफर करती है और यह मॉडल 5 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

हाई-टेक फीचर्स से लैस है टेस्ला Model Y

भारत में पेश की गई Tesla Model Y को कई एडवांस्ड टेक्नोलॉजिकल फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है, जिनमें शामिल हैं:-

  • ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट्स

  • रियर सीट्स के लिए अलग टचस्क्रीन डिस्प्ले

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल रियर सीट्स

  • टेस्ला का प्रीमियम साउंड सिस्टम

ये सभी फीचर्स इस SUV को तकनीक के मामले में ना केवल भारत बल्कि दुनिया के बाकी बाजारों में भी बेहद प्रतिस्पर्धी बनाते हैं.

कहां मिलेगी Tesla Model Y?

फिलहाल यह इलेक्ट्रिक SUV भारत के तीन शहरों- दिल्ली, गुरुग्राम और मुंबई में उपलब्ध होगी. टेस्ला का लक्ष्य आने वाले महीनों में भारत के अन्य प्रमुख शहरों में भी अपनी मौजूदगी को विस्तार देना है. कंपनी पहले ही मुंबई और दिल्ली में अपने शोरूम और चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत कर चुकी है.

calender
15 July 2025, 01:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag