score Card

क्या आप भी खरीदना चाहते हैं Tesla Model Y? जानें जेब पर कितनी पड़ेगी भारी

टेस्ला ने आखिरकार भारत में अपनी मोस्ट अवेटेड Model Y लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है. हालांकि इसकी असली कीमत सिर्फ एक्स-शोरूम तक सीमित नहीं है. अगर आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर खास आपके लिए ही है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Tesla India Price: दुनियाभर में अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए मशहूर टेस्ला ने आखिरकार भारत में अपनी मोस्ट अवेटेड Model Y लॉन्च कर दिया है. यह गाड़ी दो वेरिएंट्स रियर-व्हील ड्राइव और लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव में पेश की गई है. हालांकि, कंपनी ने लॉन्ग रेंज ऑल-व्हील ड्राइव वर्जन को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया है.

Model Y की शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से स्टार्ट होगी, जबकि इसका टॉप वेरिएंट ₹67.89 लाख (एक्स-शोरूम) तक है. इच्छुक ग्राहक टेस्ला की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर गाड़ी की बुकिंग कर सकते हैं. लेकिन सिर्फ एक्स-शोरूम कीमत जानना काफी नहीं, आइए जानें इस इलेक्ट्रिक एसयूवी पर असली खर्च क्या बैठेगा.

टेस्ला मॉडल Y रियर-व्हील ड्राइव

Model Y का रियर-व्हील ड्राइव वर्जन ₹59.89 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है. इसका ऑन-रोड प्राइस ₹60,99,690 है, जिसमें ₹2,92,818 का GST शामिल है. यदि आप इसमें कलर अपग्रेड, इंटीरियर ऑप्शन और ऑटोनॉमस फीचर जोड़ते हैं, तो यह कीमत बढ़कर ₹63,82,490 तक पहुंच जाती है.

कंपनी के अनुसार, इस वर्जन की डिलीवरी Q3 2025 से शुरू होगी. यह छह रंगों में उपलब्ध है, जिनमें सिर्फ Stealth Grey स्टैंडर्ड कलर है. बाकी पांच कलर्स के लिए अतिरिक्त भुगतान करना होगा-

  • Pearl White Multi-Coat और Diamond Black – ₹95,000

  • Glacier Blue – ₹1.25 लाख

  • Quicksilver और Ultra Red – ₹1.85 लाख

गाड़ी में स्टैंडर्ड रूप से 19-इंच अलॉय व्हील मिलते हैं और दो इंटीरियर विकल्प हैं. ऑल-ब्लैक इंटीरियर स्टैंडर्ड है, जबकि ब्लैक एंड व्हाइट इंटीरियर के लिए ₹95,000 अतिरिक्त देने होंगे. इसके अलावा, फुल सेल्फ-ड्राइविंग कैपेबिलिटी पैकेज ₹6 लाख के अतिरिक्त खर्च पर मिलेगा.

टेस्ला मॉडल Y लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव

Model Y का टॉप वर्जन लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव ₹67.89 लाख (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है. इसका ऑन-रोड प्राइस ₹71,90,490 है, जिसमें ₹3,44,246 का GST शामिल है. इस वर्जन की डिलीवरी Q4 2025 से शुरू होगी.

इस वेरिएंट में भी वही छह रंग मिलते हैं, और केवल Stealth Grey ही स्टैंडर्ड कलर है. बाकी सभी कलर्स पर अतिरिक्त खर्च लागू होगा. इसी तरह, ऑल-ब्लैक इंटीरियर स्टैंडर्ड है और ब्लैक एंड व्हाइट इंटीरियर ₹95,000 में ऐड किया जा सकता है. फुल सेल्फ-ड्राइविंग ऑप्शन इस वेरिएंट में भी ₹6 लाख एक्स्ट्रा में मिलेगा.

टेस्ला मॉडल Y की स्पेसिफिकेशन

टेस्ला के अनुसार, Model Y का बेस वर्जन यानी रियर-व्हील ड्राइव 500 किमी (WLTP) की रेंज देता है. यह 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.9 सेकंड में पकड़ सकता है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 201 किमी प्रति घंटा है.

वहीं, लॉन्ग रेंज वेरिएंट की रेंज 622 किमी है और यह 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड 5.6 सेकंड में पकड़ लेता है. इसकी भी टॉप स्पीड 201 किमी प्रति घंटा ही है.

calender
15 July 2025, 01:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag