score Card

पुणे में महिला ने पति पर त्रिशूल से की हमला करने की कोशिश, मासूम की हुई मौत

पुणे में घरेलू कलह ने एक मासूम की जान ले ली. पति-पत्नी के झगड़े के बीच 11 महीने के बच्चे की त्रिशूल से घायल होकर मौत हो गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पुणे जिले के वखारी गांव में घरेलू कलह ने एक मासूम की जान ले ली. पति-पत्नी के झगड़े के बीच 11 महीने के बच्चे की त्रिशूल से घायल होकर मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब महिला अपने पति पर हमला करना चाहती थी, लेकिन त्रिशूल की नोक उसके गोद में बैठे भतीजे को लग गई.

पति पत्नी में कहासुनी 

पुलिस के अनुसार, पल्लवी मेंगावड़े और उसके पति नितिन मेंगावड़े के बीच किसी पारिवारिक मुद्दे को लेकर कहासुनी हो रही थी. बहस बढ़ने पर पल्लवी ने गुस्से में घर के मंदिर से त्रिशूल उठाया और अपने पति की ओर लपकी. तभी नितिन की बहन बीच-बचाव के लिए आई, जिसकी गोद में 11 महीने का बेटा अवधूत था. इसी दौरान त्रिशूल सीधे बच्चे के पेट में जा लगा और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और दोनों पति-पत्नी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया.

पुलिस उपाधीक्षक ने की घटना की पुष्टि 

पुलिस उपाधीक्षक भाऊसाहेब दादास ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह गांव अम्बेगांव तालुका से पुनर्वास के बाद बसाया गया था. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला दुर्घटनावश हुआ प्रतीत होता है, लेकिन गंभीर लापरवाही के चलते बच्चे की जान गई है.

फिलहाल पुलिस ने पल्लवी और नितिन दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 105 के तहत गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां आगे की सुनवाई और जांच की प्रक्रिया जारी रहेगी. 

calender
11 July 2025, 08:23 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag