score Card

Video: मेघालय में लापता कपल की नई फुटेज आई सामने, CCTV ने खोले कई राज

Indore couple case: मेघालय के चेरापूंजी में लापता हुए इंदौर के नवविवाहित जोड़े से जुड़ा मामला और गहराता जा रहा है. अब एक नई सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें कपल शिलॉन्ग के एक होमस्टे में सामान रखते हुए नजर आ रहा है. इस फुटेज में नजर आ रही सफेद शर्ट बाद में पति राजा सूर्यवंशी की लाश के पास मिली.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Indore couple case: मेघालय के चेरापूंजी इलाके में लापता हुए इंदौर के नवविवाहित जोड़े के मामले में एक नई सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसने इस रहस्यमयी केस को और उलझा दिया है. 23 मई को लापता हुए राजा सूर्यवंशी और उनकी पत्नी सोनम से जुड़ी यह फुटेज 22 मई की है, जब दोनों शिलॉन्ग के एक होमस्टे में अपना सामान छोड़कर दोबारा रवाना होते नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में जो सबसे चौंकाने वाली बात सामने आई है, वह है सोनम की सफेद शर्ट, जो बाद में राजा की लाश के पास बरामद हुई. इस मामले में पहले ही कई सवाल उठ चुके हैं, और अब यह नया सुराग पुलिस जांच को एक अलग दिशा में ले जा सकता है.

फुटेज ने खोले राज

एक न्यूज चैनल द्वारा एक्सेस की गई इस 4 मिनट 53 सेकंड की वीडियो में राजा और सोनम दोनों काली जैकेट में नज़र आ रहे हैं. दोनों एक स्कूटर पर शिलॉन्ग के एक होमस्टे पहुंचे, जहां वे सफेद रंग का सूटकेस लेकर आते हैं.

राजा अंदर जाकर रजिस्ट्रेशन डेस्क पर स्टाफ से बात करते हैं, वहीं बाहर सोनम अपनी जैकेट उतारती और बाल ठीक करती दिखाई देती हैं. कुछ समय बाद राजा बाहर आते हैं और सूटकेस से कुछ सामान निकालकर सोनम को देते हैं. यह सफेद शर्ट, जिसे सोनम ने उस समय पहना था, बाद में राजा की लाश के पास बरामद की गई.

लाश मिलने से और गहराया रहस्य

इस फुटेज के एक दिन बाद यानी 23 मई से कपल का अपने परिवार से संपर्क टूट गया था. इसके कुछ दिनों बाद राजा सूर्यवंशी (29) की लाश एक गहरी खाई में मिली, जो उनके होमस्टे से करीब 20 किलोमीटर दूर था.

राजा का शव इंदौर लाया जा चुका है, लेकिन सोनम अब भी लापता है. पिछले 15 दिनों से सोनम की तलाश की जा रही है, जिसमें उसके भाई भी शिलॉन्ग में मौजूद हैं और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर खोजबीन में जुटे हैं.

पहले की भी फुटेज आ चुकी है सामने

इससे पहले इंडिया टुडे टीवी ने 21 मई की एक और सीसीटीवी फुटेज हासिल की थी, जिसमें राजा और सोनम को शिलॉन्ग के एक अन्य होमस्टे में चेक-इन करते हुए देखा गया था. यह दोनों की मेघालय यात्रा के शुरुआती दिनों की रिकॉर्डिंग थी.

अब लगातार सामने आ रही वीडियो क्लिप्स और सुराग इस केस को एक गंभीर और रहस्यमयी दिशा में ले जा रहे हैं. पुलिस इन सभी फुटेज और सबूतों की मदद से सोनम की तलाश और केस की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है.

calender
07 June 2025, 03:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag