Jammu: घर में मिले एक ही परिवार के 6 सदस्यों के शव,मां-बेटी और रिश्तेदार सब मृत मिले

जम्मू के सिधरा इलाके से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के 6 सदस्य घर में मृत पाए गए। इससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक मरने वालों में 4 पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।

Janbhawana Times

जम्मू के सिधरा इलाके से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के 6 सदस्य घर में मृत पाए गए। इससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक मरने वालों में 4 पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि छह सदस्य घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले है। मृतकों की पहचान सकीना बेगम, उनकी दो बेटियों नसीमा अख्तर और रुबीना बानो, बेटे जफर सलीम और दो रिश्तेदारों नूर उल हबीब और सजाद अहमद के रूप में हुई है।

पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला कि इन सभी ने जहर खाया है। मृतकों के शरीर पर गोलियों के निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में इसे सामूहिक आत्महत्या माना जा रहा है।हालांकि अभी मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है।

बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सभी शवों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag