CM की कुर्सी पर नीतीश कुमार नहीं तो NDA नहीं, JDU सांसद ने BJP को दी खुली चेतावनी... क्या फिर मारेंगे पलटी?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासत में उबाल आ गया है. जदयू सांसद गिरधारी यादव ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे एनडीए में खलबली मच गई है. उन्होंने साफ कहा कि अगर चुनाव के बाद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया, तो जदयू बीजेपी का साथ छोड़ देगा.

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है. जदयू सांसद गिरधारी यादव के एक बयान ने एनडीए में दरार की अटकलों को हवा दे दी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अगर बीजेपी ने चुनाव के बाद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया, तो जदयू एनडीए का साथ छोड़ने से पीछे नहीं हटेगा.
गिरधारी यादव के इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. इस बयान को कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने तुरंत लपक लिया और बीजेपी-जदयू गठबंधन को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए. हालांकि विवाद बढ़ता देख गिरधारी यादव ने सफाई भी दी और अपने बयान को घुमाने की कोशिश की. बिहार कांग्रेस ने इस इंटरव्यू का वीडियो एक्स पर शेयर किया है.
अरे सांसद जी,ऐसी नौबत नहीं आएगी,
आप लोगों का कुर्सी का खेल खत्म होने वाला है! pic.twitter.com/yuZ8xNIw4s— Bihar Congress (@INCBihar) July 26, 2025
क्योंकि बिहार अब बदलाव की राह पर है —
'अगर नीतीश को CM नहीं बनाया तो छोड़ देंगे NDA': JDU सांसद
जदयू सांसद गिरधारी यादव ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा, "ये कोई बड़ी बात है क्या? हमलोग गए नहीं हैं क्या? हमलोग NDA से महागठबंधन में गए, महागठबंधन से फिर NDA में आए, फिर महागठबंधन में गए, फिर NDA में आए. ये तो हमलोग करते रहते हैं." उनका इशारा स्पष्ट था कि जदयू की राजनीतिक रणनीति में बदलाव कोई नई बात नहीं है और अगर हालात बने तो पार्टी गठबंधन बदलने से पीछे नहीं हटेगी.
महागठबंधन का थामेंगे हाथ?
बातचीत के दौरान गिरधारी यादव यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, "अगर हमारे नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं मानेगी भाजपा तो हम सीधे (महागठबंधन) ही जाएंगे. इसमें क्या दिक्कत है? मुख्यमंत्री का मुद्दा है. वो कभी (BJP) कहेगा कि एकनाथ शिंदे के तरह करेंगे, वो थोड़े हमलोग मानने वाले हैं बिहार की जनता. हमलोग तो बोले, गलत थोड़े बोल रहे हैं." उन्होंने साफ कहा कि नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाना होगा, वरना जदयू के लिए गठबंधन में रहना मुश्किल होगा.
पुराना रिकॉर्ड गिनाकर दी गठबंधन बदलने की दलील
गिरधारी यादव ने कहा, "मान लीजिए, कल कहेगा कि हमलोग चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार को नहीं बनाएंगे, जाएं. इसमें कहां है? हमलोग गए-आए तो हैं ही. इसमें कोई नई बात हम थोड़े कह रहे हैं." इस बयान से यह स्पष्ट हो गया कि जदयू अभी भी अपने राजनीतिक विकल्प खुले रखे हुए है और नीतीश कुमार की दावेदारी से कोई समझौता नहीं करना चाहता.
बता दें कि गिरधारी यादव वही सांसद हैं जिन्होंने हाल ही में बिहार की वोटर लिस्ट को लेकर भी पार्टी लाइन से अलग बयान दिया था, जिससे नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ गई थीं. जदयू ने उन्हें उस बयान को लेकर नोटिस जारी किया था. अब उनका नया बयान कांग्रेस के लिए एक नया हथियार बन गया है. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इस बयान को साझा करते हुए एनडीए पर निशाना साधा है.


