JDU की उम्मीदवारों की पहली सूची जारी: मोकामा से अनंत सिंह को टिकट, चिराग की सीटों पर भी उतारे उम्मीदवार
JDU candidate list: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए JDU ने अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. इसमें कुल 57 दमदार चेहरे उतारे गए हैं, जो मैदान में तहलका मचाने को तैयार हैं.

JDU candidate list: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक गतिविधियां एक दम जोर पर हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में कई वरिष्ठ नेता और मौजूदा विधायक शामिल हैं, जिन्हें पार्टी ने दोबारा चुनाव मैदान में उतारा है. यह सूची ऐसे समय में जारी हुई है जब एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है.
जदयू ने खासतौर पर उन पांच सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिन पर पहले लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) का दावा था. इससे एनडीए के दो घटक दलों के बीच संभावित टकराव के नए संकेत मिल रहे हैं. अब देखना होगा कि आगे की सीटों का बंटवारा कैसे तय होता है और गठबंधन की रणनीति क्या होगी.
जदयू की पहली सूची में प्रमुख नाम
इस सूची में कई बड़े नाम शामिल हैं जो पार्टी के मजबूत चेहरे माने जाते हैं. सरायरंजन से विजय कुमार चौधरी, आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, बिहारीगंज से निरंजन कुमार मेहता, सिंहेश्वर से रमेश ऋषि देव, मधेपुरा से कविता साहा, महसी से गंधेश्वर साह और कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को पार्टी ने टिकट दिया है.
अन्य महत्वपूर्ण उम्मीदवार
इसके अलावा मोकामा से अनंत कुमार सिंह, फुलवारी से श्याम रजक, राजगीर से कौशल किशोर, एकमा से धूमल सिंह, कल्याणपुर से महेश्वर हजारी, सोनबरसा से रत्नेश सदा, राजपुर से संतोष कुमार निराला, बहादुरपुर से मदन सहनी, जगदीशपुर से श्री भगवान सिंह कुशवाहा, गायघाट से कोमल सिंह और मोरवा से विद्या सागर सिंह निषाद को भी जदयू ने अपनी पहली सूची में जगह दी है.
Janata Dal United (JDU) releases the first list of candidates for the Bihar Assembly Elections. pic.twitter.com/Zb2G7PZvv0
— ANI (@ANI) October 15, 2025
उम्मीदवार चयन में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन का ध्यान
सूत्रों के मुताबिक, जदयू ने उम्मीदवार चयन की इस प्रक्रिया में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सूची की अंतिम समीक्षा खुद की है. पार्टी की योजना है कि आगामी दिनों में शेष सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा, खासकर उन सीटों पर जहां एनडीए के दलों के बीच अभी सहमति नहीं बन पाई है.


