बिहार की इतनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी JDU, 4 विधायकों का पत्ता कटना तय
Bihar Politics: जेडीयू ने बिहार चुनाव के लिए उम्मीदवार तय कर दिए हैं और चार विधायकों के टिकट काट दिए हैं। एनडीए में सीट बंटवारे पर चर्चा जारी है, जल्द औपचारिक घोषणा होगी।

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने आगामी चुनाव में उतारे जाने वाले उम्मीदवारों की सूची लगभग तय कर ली है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि जेडीयू अपने हिस्से की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इस बार चार मौजूदा विधायकों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया जाएगा.
103 सीटों पर लड़ सकती है जेडीयू
सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू 243 विधानसभा सीटों में से करीब 103 सीटों पर मैदान में उतरेगी. हालांकि एनडीए गठबंधन की ओर से सीट बंटवारे की आधिकारिक घोषणा उचित समय पर की जाएगी. पार्टी ने उन सभी सीटों की पहचान कर ली है, जहां वह चुनाव लड़ेगी. साथ ही उम्मीदवारों के नाम भी तय कर लिए गए हैं.
टिकट कटने की वजह
वरिष्ठ नेता ने बताया कि चार विधायकों को उनकी खराब परफॉर्मेंस के चलते दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा. इनमें भागलपुर, नवादा और बांका जिलों की कुछ सीटें शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इस निर्णय से पहले स्थानीय मतदाताओं से फीडबैक लिया गया था. पार्टी ने पहले ही संकेत दिया था कि कमजोर प्रदर्शन करने वाले नेताओं को टिकट नहीं मिलेगा.
दल-बदल वालों पर कार्रवाई
खगड़िया की परबत्ता सीट पर भी जेडीयू नया उम्मीदवार उतारेगी, क्योंकि मौजूदा विधायक संजीव कुमार हाल ही में राजद में शामिल हो गए. इसी तरह रूपौली सीट से कई बार विधायक रहीं बीमा भारती विपक्षी खेमे में चली गई हैं. इन जगहों पर पार्टी नए चेहरों को मौका देने की तैयारी कर रही है.
भाजपा और सहयोगियों की हिस्सेदारी
सूत्रों के अनुसार भाजपा इस चुनाव में करीब 102 सीटों पर दावेदारी करेगी. वहीं, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी पहले तय हुई 20-22 सीटों से ज्यादा की मांग कर रही है. इसके अलावा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को भी सम्मानजनक हिस्सेदारी देने पर चर्चा चल रही है.
जीतन राम मांझी की मांग
HAM प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पहले ही कहा था कि उनकी पार्टी केवल “सम्मानजनक संख्या” में सीटें मिलने पर ही चुनाव लड़ेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे गठबंधन से बाहर जाने का दावा नहीं कर रहे, बल्कि सहयोग की उम्मीद कर रहे हैं.
जल्द होगी औपचारिक घोषणा
एक भाजपा नेता ने भरोसा जताया कि एनडीए के भीतर सबकुछ ठीक है और सीटों के बंटवारे पर अंतिम निर्णय जल्द होगा. गठबंधन नेतृत्व एक-दो दिनों में औपचारिक ऐलान कर देगा. गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.


