score Card

शूटर से IAS तक का सफर कौन हैं मेधा रूपम? जिनको CM योगी नें दी गौतमबुद्धनगर के DM की जिम्मेदारी

मेधा रूपम कौन हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा का नया डीएम नियुक्त किया है? मेधा रूपम एक तेज-तर्रार और कर्तव्यनिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं, जिनकी गिनती प्रदेश के सबसे कुशल प्रशासकों में होती है. अपनी बेबाक कार्यशैली और निर्णय लेने की क्षमता के लिए जानी जाने वाली मेधा ने विभिन्न पदों पर अपनी योग्यता साबित की है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Medha Roopam IAS Noida:उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले को नया जिलाधिकारी मिल गया है. कासगंज की जिलाधिकारी के तौर पर कार्यरत रही आईएएस अधिकारी मेधा रूपम को अब नोएडा की कमान सौंपी गई है. डीएम मनीष कुमार वर्मा के ट्रांसफर के बाद राज्य सरकार ने तुरंत यह नियुक्ति की है. IAS मेधा रूपम इससे पहले भी नोएडा में अहम पदों पर रह चुकी हैं और ग्रेटर नोएडा की अतिरिक्त सीईओ के तौर पर काम कर चुकी हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पसंदीदा अफसरों में गिनी जाने वाली मेधा रूपम के आने से जिले के ड्रीम प्रोजेक्ट्स को गति मिलने की उम्मीद की जा रही है.

कौन है IAS मेधा रूपम?

मेधा रूपम 2014 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं और प्रशासनिक दक्षता के साथ-साथ उनकी छवि एक निपुण और निर्णायक अफसर की रही है. ग्रेटर नोएडा में कार्यकाल के दौरान वह जेवर एयरपोर्ट और इंटरनेशनल फिल्म सिटी जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स को संभाल चुकी हैं. ये दोनों ही परियोजनाएं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट मानी जाती हैं. नोएडा में मेधा रूपम की वापसी को एक रणनीतिक निर्णय माना जा रहा है. वह ग्रेटर नोएडा की अतिरिक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी रह चुकी हैं और स्थानीय प्रशासन की नीतियों और चुनौतियों से भलीभांति परिचित हैं. उनके पास तेजी से निर्णय लेने और योजनाओं को क्रियान्वित करने की अच्छी खासी छवि है.

खेल की दुनिया का सफर

मेधा रूपम का सफर सिर्फ प्रशासन तक सीमित नहीं रहा है. वह एक पूर्व शूटिंग चैंपियन रह चुकी हैं और केरल स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. खेल में सफलता के बाद उन्होंने सिविल सेवा की राह चुनी और वर्ष 2014 में यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बनीं.

कहा की रहने वाली हैं IAS मेधा रूपम

मेधा रूपम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली हैं. हालांकि, उनके पिता ज्ञानेश कुमार गुप्ता वर्तमान में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त हैं और उनकी पोस्टिंग केरल में होने के कारण मेधा की प्रारंभिक शिक्षा वहीं हुई. मेधा की शिक्षा, अनुशासन और प्रशासनिक दृष्टिकोण में खेल की भूमिका स्पष्ट रूप से दिखाई देती है.

calender
29 July 2025, 12:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag