score Card

कहलगांव विधानसभा चुनाव 2025: दिखेगा त्रिकोणीय मुकाबला, जनसुराज और निर्दलीयों के आने से मुकाबला हुआ दिलचस्प, जानें कब होगी वोटिंग

कहलगांव विधानसभा सीट पर जदयू, राजद और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. जदयू से शुभानंद मुकेश, राजद से रजनीश भारती और कांग्रेस से प्रवीण सिंह मैदान में हैं. निर्दलीय पवन कुमार यादव और जन सुराज के मंजर आलम मुकाबले को और रोचक बना रहे हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भागलपुरः कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. यहां मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है, जिसमें जदयू, राजद और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है. इसके अलावा, निर्दलीय उम्मीदवारों और जन सुराज पार्टी की मौजूदगी ने मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया है.

जदयू से शुभानंद मुकेश मैदान में

इस चुनाव में जदयू ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश पर भरोसा जताया है. शुभानंद मुकेश पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़े थे, लेकिन उन्हें भाजपा उम्मीदवार पवन कुमार यादव से हार का सामना करना पड़ा था. अब वे जदयू के प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं और अपने पिता की पुरानी राजनीतिक पकड़ और जदयू संगठन के सहारे जीत का दावा कर रहे हैं.

राजद ने उतारा मंत्री का बेटा

राजद ने इस बार झारखंड सरकार के मंत्री संजय यादव के बेटे रजनीश भारती को उम्मीदवार बनाया है. रजनीश भारती अपने पिता की राजनीतिक विरासत और यादव-मुस्लिम समीकरण (एम-वाई फैक्टर) पर भरोसा कर रहे हैं. राजद के लिए यह सीट प्रतिष्ठा की बन गई है, क्योंकि पार्टी इस क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है.

कांग्रेस ने बदला चेहरा

कांग्रेस ने इस बार अपने पुराने उम्मीदवार शुभानंद मुकेश की जगह प्रवीण सिंह को मैदान में उतारा है. पार्टी का मानना है कि नए चेहरे से संगठन में नई ऊर्जा आएगी. कांग्रेस का फोकस पारंपरिक वोट बैंक के साथ-साथ ब्राह्मण और दलित मतदाताओं को साधने पर है.

निर्दलीयों, जन सुराज से मुकाबला और दिलचस्प

इस बार कहलगांव सीट पर मुकाबला सिर्फ इन तीन दलों तक सीमित नहीं है. पूर्व भाजपा विधायक पवन कुमार यादव, जिन्होंने अब बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है, चुनाव को और पेचीदा बना रहे हैं. वहीं, जन सुराज पार्टी से मंजर आलम भी मैदान में हैं. दोनों उम्मीदवार बड़ी संख्या में वोट काट सकते हैं, जिससे मुख्य दलों के समीकरण बिगड़ सकते हैं.

जातीय समीकरणों पर टिकी उम्मीदें

कहलगांव में जातीय समीकरण का बड़ा असर माना जाता है. जदयू के शुभानंद मुकेश सवर्ण, दलित और अपने जातीय वोटरों पर भरोसा कर रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह एम-वाई समीकरण (मुस्लिम-यादव) के साथ-साथ सवर्ण मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में हैं. राजद का पूरा जोर पारंपरिक एम-वाई गठजोड़ पर है.

कुल 13 प्रत्याशी मैदान में

कहलगांव विधानसभा सीट से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. प्रमुख प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न इस प्रकार हैं –

  • शुभानंद मुकेश (जदयू) – तीर
  • रजनीश भारती (राजद) – लालटेन
  • प्रवीण सिंह (कांग्रेस) – हाथ
  • भवेश कुमार (बसपा) – हाथी
  • मंजर आलम (जन सुराज पार्टी) – स्कूल का बस्ता
  • पवन कुमार यादव (निर्दलीय) – गैस सिलेंडर
  • महेंद्र तांती (निर्दलीय) एयरकंडीशनर
  • रामचंद्र मंडल (निर्दलीय) लैपटाप
  • रूपम देवी (निर्दलीय) चिमनी
  • संजू कुमारी (निर्दलीय)पानी का टैंक
  • अनुज कुमार मंडल (निर्दलीय) ट्रक
  • ओमप्रकाश मंडल (निर्दलीय) बल्लेबाज
calender
25 October 2025, 01:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag