'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, फिल्म ने 8 दिनों में 250 करोड़ क्लब में मारी एंट्री, 'कांतारा चैप्टर 1' को दी मात
रणवीर सिंह की धमाकेदार फिल्म 'धुरंधर' थिएटर्स में दूसरे हफ्ते में भी छाई हुई है. शुक्रवार से दूसरा वीकेंड शुरू होते ही फिल्म ने कमाल कर दिया. दूसरे शुक्रवार की कमाई पहले शुक्रवार से भी ज्यादा तगड़ी रही.महज 8 दिनों में ही इस एक्शन पैक्ड मूवी ने 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

नई दिल्ली: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने अपने पहले हफ्ते में दर्शकों का दिल जीतते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया. शुक्रवार से फिल्म का दूसरा हफ्ता शुरू हुआ और पहले ही दिन ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया. मात्र 8 दिनों में इसने 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और साल की सबसे कमाऊ हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
पहले हफ्ते में फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती रही. बेहतरीन ओपनिंग वीकेंड के बाद वर्किंग डेज में भी दर्शक सिनेमाघरों में भारी संख्या में पहुंचे. गुरुवार को फिल्म ने 200 करोड़ का मील का पत्थर पार किया और कुल नेट कलेक्शन 218 करोड़ से ऊपर पहुंच गया.
‘धुरंधर’ का नया धमाका
पहले हफ्ते की बॉक्स ऑफिस जर्नी ने फिल्म को एक अनोखी सफलता दिलाई. मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन पहले शुक्रवार की तुलना में भी ज्यादा रहा. गुरुवार को फिल्म ने 29 करोड़ से अधिक की कमाई की और अपने पहले हफ्ते का कुल नेट कलेक्शन 218 करोड़ से ऊपर कर लिया.
दूसरे शुक्रवार का कलेक्शन
रिपोर्ट्स के अनुसार, दूसरे शुक्रवार को ‘धुरंधर’ ने 32-33 करोड़ रुपये के बीच दिन का कलेक्शन दर्ज किया. यह आंकड़ा न सिर्फ पिछले चार दिनों से अधिक है, बल्कि पहले शुक्रवार से भी ज्यादा है. किसी फिल्म का दूसरे शुक्रवार में पहले शुक्रवार से अधिक कमाई करना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन ‘धुरंधर’ ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया.
250 करोड़ का मील का पत्थर पार
8 दिनों में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 250 करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है. इससे पहले ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ साल की तीसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म थी, जिसने हिंदी में 224 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. ‘धुरंधर’ ने मात्र 8 दिनों में इसे पीछे छोड़ते हुए साल की तीसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया.
वीकेंड में 300 करोड़ के करीब
पहले वीकेंड में फिल्म ने 106 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. दूसरे वीकेंड में ‘धुरंधर’ 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने की दिशा में तेजी से बढ़ रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ट्रेंड मजबूत है और सोमवार के बाद यह कई बड़े रिकॉर्ड्स को चुनौती देती नजर आएगी.


