score Card

दिल्ली की हवा फिर जहरीली, AQI 400 पार होने पर GRAP-3 लागू; पुराने वाहनों और कंस्ट्रक्शन पर बैन

दिल्ली की हवा फिर हो गई है खतरनाक! आज सुबह से दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'सीवियर' कैटेगरी में पहुंच गया है, यानी 401 के पार. धुंध की मोटी चादर छा गई है, सांस लेना मुश्किल हो रहा है. इस वजह से सरकार ने तुरंत GRAP-3 के सख्त नियम लागू कर दिए हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता एक बार फिर बिगड़ गई और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया. पश्चिमी विक्षोभ के असर से हवा की रफ्तार कम होने के चलते प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने तत्काल प्रभाव से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-III लागू कर दिया.

प्रदूषण में इस अचानक आई बढ़ोतरी ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. शनिवार सुबह हालात को देखते हुए CAQM की GRAP उप-समिति ने पहले से लागू स्टेज-I और स्टेज-II के साथ-साथ स्टेज-III के तहत सभी सख्त प्रतिबंध लागू करने का फैसला लिया.

CAQM का बयान

CAQM ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि क्षेत्र में वायु गुणवत्ता की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए और वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के प्रयास में, सीएक्यूएम जीआरएपी उप-समिति ने आज पूरे एनसीआर में तत्काल प्रभाव से मौजूदा जीआरएपी के चरण III - 'गंभीर' वायु गुणवत्ता (दिल्ली एक्यूआई 401-450 के बीच) के तहत परिकल्पित सभी कार्रवाइयों को लागू करने का निर्णय लिया है. यह एनसीआर में पहले से लागू मौजूदा जीआरएपी के चरण I और II के तहत की गई कार्रवाइयों के अतिरिक्त है.

AQI 401 पर पहुंचा, हालात हुए गंभीर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह 11 बजे दिल्ली का AQI 401 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. इससे एक दिन पहले, शुक्रवार शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत AQI 349 रिकॉर्ड किया गया था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था.

हवा की रफ्तार हुई कम

स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने प्रदूषण बढ़ने की वजह बताते हुए कहा कि शुक्रवार से हवा की गति बहुत धीमी रही है, जिसके चलते प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार को भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) इसी स्तर पर रहने की संभावना है. सोमवार से हवा की गति फिर से बढ़ने की उम्मीद है, जिससे कुछ राहत मिल सकती है. उनके मुताबिक, सोमवार से हवा की गति बढ़ने पर हालात में थोड़ी राहत मिल सकती है.

अगले कुछ दिनों का पूर्वानुमान

एयर क्वालिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली (AQEWS) के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रहने की संभावना है. सोमवार को वायु गुणवत्ता अत्यंत खराब श्रेणी में रहने की संभावना है. अगले छह दिनों के लिए भी वायु गुणवत्ता अत्यंत खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है.

CAQM अधिकारियों ने बताया कि NCR के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और संबंधित एजेंसियों को हालात और न बिगड़ें, इसके लिए रोकथाम के उपाय और सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

calender
13 December 2025, 12:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag