चुनावी मैदान में उतरे खेसारी लाल यादव, RJD के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव...BJP के इस नेता से होगी सीधी टक्कर
Khesari Lal in Politics : भोजपुरी के सुपरस्टार और दिग्गज अभिनेता खेसारी लाल यादव अब राजनीति जगत में कदम रखने जा रहे हैं. पहले खबर यह आ रही थी उनकी पत्नी चुनाव लड़ेंगी, लेकिन पत्नी के इनकार करने के बाद अब खुद खेसारी लाल RJD के टिकट पर छपरा से चुनावी मैदान में उतरेंगे.

Khesari Lal in Politics : भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार खेसारी लाल यादव अब अभिनय से निकलकर राजनीतिक मंच पर कदम रखने जा रहे हैं. खेसारी अब बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में छपरा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार होंगे. ये वही सीट है जिसे लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का गढ़ माना जाता रहा है.
पत्नी नहीं मानीं, तो खुद उतर गए चुनावी अखाड़े में
लालू की 'लालटेन' को मिलेगा खेसारी का साथ
खेसारी लाल यादव के मैदान में उतरने की पुष्टि के साथ ही अब वे सिर्फ प्रचार तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि आरजेडी के लिए सीधे-सीधे वोट मांगेंगे. राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि उनके स्टारडम से आरजेडी को यादव मतदाताओं के साथ-साथ युवा वर्ग में भी फायदा मिल सकता है.
BJP का गढ़, जहां दो बार जीते सीएन गुप्ता
छपरा विधानसभा सीट पर बीजेपी के डॉक्टर सीएन गुप्ता का वर्चस्व रहा है. 2015 और 2020 दोनों विधानसभा चुनावों में उन्होंने जीत दर्ज की. 2020 में सीएन गुप्ता को 75,710 वोट मिले थे, जबकि आरजेडी के रणधीर सिंह को 68,939 वोट मिले थे. इससे पहले 2015 में भी सीएन गुप्ता ने बढ़त के साथ जीत हासिल की थी. ऐसे में खेसारी लाल यादव को यहां बड़ी चुनौती का सामना करना होगा.
महागठबंधन में सीटों का बंटवारा जारी
हालांकि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हुई है. इसी बीच लालू यादव ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों को सिंबल बांट दिए हैं. हालांकि आरजेडी की ओर से अभी तक औपचारिक लिस्ट जारी नहीं की गई है. तेजस्वी यादव ने भी राघोपुर से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
RJD के घोषित उम्मीदवारों की झलक
लालू यादव ने जिन नेताओं को अब तक सिंबल दिए हैं उनमें मनेर से भाई वीरेंद्र, हथुआ से राजेश कुमार, मसौढ़ी से रेखा पासवान, मीनापुर से मुन्ना यादव, नोखा से अनीता देवी और मधेपुरा से चंद्रशेखर जैसे नाम शामिल हैं. इससे साफ है कि आरजेडी आक्रामक रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है.
राजनीति और लोकप्रियता का मेल कितना असरदार होगा?
खेसारी लाल यादव की उम्मीदवारी एक बड़ा चुनावी प्रयोग मानी जा रही है. वह सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि गांव-गांव में पहचाना जाने वाला चेहरा हैं. छपरा जैसे सीट पर, जहां बीजेपी मजबूत स्थिति में है, वहां एक सुपरस्टार की एंट्री समीकरण बदल सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या खेसारी, राजनीति में भी वही 'हिट' होंगे जैसे वह सिनेमा में हैं.


