score Card

Punjab Flood Relief : दीवाली से पहले बाढ़ पीड़ितों को ₹20,000 रुपये प्रति एकड़ की बड़ी राहत, मात्र 30 दिनों में ₹209 करोड़ जारी

Punjab Flood Relief : पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ित किसानों को 209 करोड़ रुपये की राहत राशि तीस दिनों में वितरित कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. “मिशन पुनर्वास” के तहत प्रति एकड़ 20,000 रुपये मुआवजा दिया जा रहा है. सरकार ने त्वरित राहत और सम्मान के साथ किसानों का पुनर्वास सुनिश्चित किया है, जिससे किसानों और परिवारों में उम्मीद और खुशहाली लौटी है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Punjab Flood Relief : दीवाली से पहले पंजाब के बाढ़ पीड़ित किसानों के लिए एक खुशियों भरा संदेश आया है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने मात्र तीस दिनों के भीतर बाढ़ प्रभावित किसानों और परिवारों को मुआवजा और राहत राशि प्रदान कर एक नया इतिहास रच दिया है. यह सिर्फ प्रशासनिक कार्रवाई नहीं, बल्कि एक जनसेवी सरकार की प्रतिबद्धता का उदाहरण है जो अपने लोगों के साथ हर परिस्थिति में खड़ी है.

मुआवजा वितरण और राहत की नई पहल

सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए 209 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी की है, जिसमें संगरूर जिले के किसानों को 3.50 करोड़ रुपये दिए गए. वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने धूरी विधानसभा क्षेत्र से राहत वितरण की शुरुआत की और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अजनाला में 631 किसानों को 5.70 करोड़ रुपये के चेक वितरित कर “मिशन पुनर्वास” का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत प्रति एकड़ 20,000 रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है, जो देश में पहली बार किसी राज्य सरकार द्वारा दिया गया इतना बड़ा मुआवजा है.

सरकार की दूरदर्शिता और जन सहयोग
हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि सरकार केवल मुआवजा नहीं, बल्कि प्रभावित परिवारों को सम्मानित करने और पुनर्वास की दिशा में भी काम कर रही है. पूरे पंजाब में कैबिनेट मंत्री राहत वितरण में लगे हुए हैं ताकि कोई भी परिवार वंचित न रहे. उन्होंने केंद्र से भी अपील की है कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1,600 करोड़ रुपये की सहायता राशि जल्दी जारी की जाए.

प्रशासनिक तत्परता ने बचाई जान और संपत्ति
संगरूर जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की कुशल तैयारी के चलते घग्गर नदी के किनारे कोई तटबंध नहीं टूटा, जिससे बड़ा नुकसान टला. डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा ने इस प्रशासनिक सफलता को मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व का परिणाम बताया.

किसानों और परिवारों की प्रतिक्रिया
बाढ़ प्रभावित किसान गुरमेल सिंह ने सरकार की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार कोई सरकार इतनी जल्दी और प्रभावी मदद लेकर आई है. परिवार की सदस्य जसविंदर कौर ने बताया कि इस दीवाली घरों में खुशियों की लौ और सरकार की सहायता से ही जगी है.

मिशन पुनर्वास, पंजाब के लिए नई उम्मीद
यह मुआवजा केवल राहत राशि नहीं, बल्कि पंजाब सरकार की उस नीति का हिस्सा है जो हर नागरिक को आत्मनिर्भर और सम्मानित जीवन देने की दिशा में काम कर रही है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में “मिशन पुनर्वास” ने पंजाब में एक नई उम्मीद जगी है, जो संकट के समय भी मजबूत और संवेदनशील नेतृत्व की मिसाल पेश करता है.

पंजाब सरकार की यह पहल इस बात का प्रमाण है कि सच्चे जनसेवा भाव से प्रेरित नेतृत्व कैसे जनता के विश्वास को मजबूत करता है और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाता है. इस दीवाली पंजाब के किसान और परिवारों के दिलों में खुशियों की नई रौशनी जल उठी है, जो सरकार की प्रतिबद्धता और कार्यकुशलता की सजीव मिसाल है.

calender
16 October 2025, 07:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag