score Card

जानिए पादरी बजिंदर सिंह के बारे में, रेप केस में गए थे जेल...पापाजी के नाम से थे मशहूर?

पादरी बजिंदर सिंह कौन हैं? पंजाब के जालंधर स्थित ताजपुर गांव में "चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम" के पादरी प्रोफेसर बजिंदर सिंह मूल रूप से हरियाणा के निवासी हैं. मोहाली की एक अदालत ने उन्हें एक महिला से बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पादरी बजिंदर सिंह को हाल ही में बलात्कार के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. ये मूल रूप से हरियाणा के यमुनानगर जिले के एक जाट परिवार से हैं. 2000 के दशक के शुरुआती वर्षों में उन्हें हत्या के आरोप में जेल भेजा गया था. जेल में रहते हुए उन्होंने ईसाई धर्म अपनाया. बाद में कई राजनेताओं और अधिकारियों से संपर्क बनाए. रिहाई के बाद, 2012 में उन्होंने प्रार्थना सभाओं का आयोजन करना शुरू किया.

चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम

बजिंदर सिंह ने 2016 में जालंधर के ताजपुर गांव में "चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम" की स्थापना की. उनके चर्च की देशभर में 260 शाखाएं हैं, जिनमें सबसे बड़ी शाखा न्यू चंडीगढ़ मोहाली में है. वह खुद को चमत्कारी उपचारक बताता था और हजारों लोग उसकी सभाओं में शामिल होते थे. बजिंदर सिंह का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसमें लगभग 3.7 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. उसकी शाखाएं विदेशों में भी हैं, जैसे अमेरिका, इजराइल, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस. उनके अनुयायी उन्हें "पापाजी" के नाम से पुकारते थे. 

बजिंदर सिंह ने खुद को भविष्यवक्ता बताते हुए दावा किया कि वह एचआईवी, बहरापन और अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज कर सकते हैं. हालांकि, वह कई विवादों में भी रहे हैं. 2022 में एक महिला ने एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया कि बजिंदर सिंह ने उसे अश्लील संदेश भेजे और उसे शारीरिक रूप से परेशान किया. महिला के अनुसार, बजिंदर ने उसे गले लगाने की कोशिश की और धमकी भी दी थी कि यदि उसने इस बारे में किसी से बात की तो वह उसे और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाएगा. 

सबूतों के अभाव में बरी

बजिंदर सिंह को दिल्ली हवाई अड्डे पर उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वह लंदन जा रहे थे, लेकिन उन्हें सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया. इसके अलावा, 2022 में एक परिवार ने आरोप लगाया कि पादरी ने उनकी कैंसर पीड़ित बेटी का इलाज दुआओं से कराने के लिए उनसे पैसे मांगे, लेकिन उनकी बेटी की मृत्यु हो गई. 2023 में आयकर विभाग ने जालंधर में बजिंदर सिंह से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी. महिला ने पादरी को मनोरोगी बताते हुए आरोप लगाया कि यदि वह जेल से बाहर आया, तो वह फिर से अपराध करेगा.

calender
01 April 2025, 04:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag