पटना में कानून-व्यवस्था सवालों के घेरे में, उद्योगपति की सरेशाम हत्या

पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी गोपाल खेमका की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मौके से एक खोखा और कारतूस बरामद किया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पूरे मामले की गहन जांच जारी है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज हत्या ने पूरे शहर को दहला दिया. जाने-माने उद्योगपति और समाजसेवी गोपाल खेमका की होटल पनाश के पास सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना रात करीब 11:45 बजे हुई, जब खेमका अपने घर लौट रहे थे.

बाइक सवार बदमाशों ने पास से गोली मारी, जिससे खेमका खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़े. उन्हें तुरंत पास के मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

घटनास्थल से कारतूस और खोखा बरामद, इलाके की घेराबंदी

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की. मौके से एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हत्यारों का सुराग मिल सके. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गई है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि इसमें पेशेवर शूटर शामिल हो सकते हैं.

शहर में शोक और आक्रोश, व्यापारी संगठनों ने की कार्रवाई की मांग

गोपाल खेमका न सिर्फ एक प्रतिष्ठित कारोबारी थे, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते थे. उनकी हत्या से व्यापारिक जगत और समाज में गहरा शोक है. कई व्यापारिक संगठनों ने इसे सुरक्षा व्यवस्था की विफलता बताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि 2018 में खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी गोली मारकर हत्या हुई थी. ऐसे में इस मामले को पुराने पारिवारिक या व्यावसायिक रंजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच कई एंगल से जारी

पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ पुराने विवादों की भी पड़ताल की जा रही है. व्यावसायिक रंजिश, जमीन विवाद या किसी अन्य दुश्मनी को लेकर भी जांच की जा रही है.

सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था

पटना जैसे शहर के मुख्य क्षेत्र में, भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह की हत्या ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है और पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. शहरवासियों को अब इंतजार है कि पुलिस जल्द से जल्द इस जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश करे और आरोपियों को सज़ा दिलवाए.

calender
05 July 2025, 07:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag