score Card

बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से विफल...चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी बोले- सत्ता में आए तो ताड़ी से प्रतिबंध हटा देंगे

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, तेजस्वी यादव ने ताड़ी पर से प्रतिबंध हटाने, बेरोजगारी और महंगाई से निपटने, और बेहतर कानून-व्यवस्था की घोषणा की. उनका दावा, महागठबंधन 20 महीनों में बदलाव करेगा.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने एक चुनावी रैली में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन सरकार बनाती है, तो बिहार में ताड़ी पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में शराबबंदी नीति पूरी तरह से विफल हो चुकी है और यह स्थिति सुधारने के लिए ताड़ी पर से प्रतिबंध हटाना जरूरी है. सारण के परसा में आयोजित इस रैली में तेजस्वी यादव ने बिहार में शराब की अवैध होम डिलीवरी का भी जिक्र किया, जो सरकार की नाकामी को उजागर करता है.

शराबबंदी पूरी तरह से असफल

तेजस्वी यादव ने शराबबंदी को लेकर अपनी असहमति व्यक्त करते हुए कहा कि यह नीति पूरी तरह से असफल साबित हो चुकी है. उनका कहना था कि राज्य में शराब की डिलीवरी आसानी से हो रही है और इससे शराबबंदी का कोई असर नहीं दिख रहा. यादव ने यह भी आरोप लगाया कि शराबबंदी कानून के लागू होने के बावजूद राज्य में शराब के व्यापार पर कोई रोक नहीं लग पाई है, और लोग खुलेआम इसका फायदा उठा रहे हैं.

कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति
तेजस्वी यादव ने बिहार में बिगड़ी हुई कानून-व्यवस्था पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में हत्या, डकैती, अपहरण और लूट जैसी घटनाएं आम हो गई हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार इन मुद्दों पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. यादव ने आरोप लगाया कि सरकार पूरी तरह असंवेदनशील है और पीड़ितों के साथ कोई संवेदना नहीं दिखाती. उनका कहना था कि सत्ता में आते ही उनकी सरकार कानून-व्यवस्था में सुधार करेगी और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करेगी.

बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ वोट करें 
तेजस्वी यादव ने बिहार के लोगों से अपील की कि वे बेरोजगारी और महंगाई से परेशान होकर बदलाव के लिए वोट करें. उनका कहना था कि बिहार में लोग ऐसी सरकार चाहते हैं, जो उन्हें रोजगार, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं दे सके. यादव ने वादा किया कि उनकी सरकार हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देगी, जिससे बेरोजगारी की समस्या का समाधान होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में बेहतर सिंचाई और अन्य बुनियादी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी.

महागठबंधन का विकास मॉडल
तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जो विकास कार्य एनडीए 20 वर्षों में नहीं कर पाया, उसे महागठबंधन सत्ता में आने के बाद 20 महीने में पूरा कर देगा. उनका दावा था कि महागठबंधन सरकार बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सिंचाई जैसे क्षेत्रों में सुधार करेगी. यादव ने यह भी कहा कि उनकी सरकार बिहार के हर क्षेत्र को समान रूप से विकसित करेगी और राज्य के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

चुनाव के तारीखें और नतीजे
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को किया जाएगा. इसके बाद चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. तेजस्वी यादव ने इन चुनावों में महागठबंधन की सरकार बनने का विश्वास जताया और लोगों से वोट की अपील की.

calender
28 October 2025, 06:36 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag