score Card

40 करोड़ श्रद्धालुओं का इंतजार: महाकुंभ मेला 2025 में क्या है खास ?

महाकुंभ मेला 2025 की तैयारी यूपी जोरों से चल रही है. यह आयोजन न केवल धार्मिक तौर पर महत्वपूर्ण है, बल्कि इसका एतिहासिक महत्व भी है. लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए प्रयागराज में बेहतरीन यात्रा सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था तैयार की जा रही है. इस मेले में 40 करोड़ से अधिक लोगों की भागीदारी होने का अनुमान है. यह आयोजन भारत का सबसे बड़ा धार्मिक उत्सव बनने जा रहा है, जो श्रद्धा और आस्था का एक अनोखा मिश्रण होगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

महाकुंभ मेला इस बार इतिहास में किसी भी अन्य आयोजन से अलग और अत्यधिक भव्य होगा. यह आयोजन हिन्दू धर्म के प्रमुख धार्मिक आयोजनों में से एक है. इस बार इसका आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के सहयोग से बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इस आयोजन में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. राज्य एवं केंद्र सरकार दोनों मिलकर इस मेले के सफल आयोजन के लिए भरपूर प्रयास कर रही हैं.

उत्तर प्रदेश रोडवेज की तैयारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी 75 जिलों से प्रयागराज तक 7,550 बसों को चलाने की योजना बनाई है. इसके अतिरिक्त, प्रयागराज के बाहरी इलाकों में 550 शटल बसें तैनात की जाएंगी, जिससे श्रद्धालुओं को आयोजन स्थल तक पहुंचने में कोई कठिनाई न हो. इन बसों के जरिए प्रयागराज को दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से जोड़ा जाएगा. उत्तर प्रदेश रोडवेज को उम्मीद है कि इस प्रणाली का इस्तेमाल 3 करोड़ से अधिक श्रद्धालु करेंगे. यह व्यवस्था हर दिन 7 लाख से 8 लाख यात्रियों को सुगमता से संभालने के लिए तैयार है.

 

भारतीय रेलवे का योगदान

भारतीय रेलवे भी इस आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है. कुंभ मेला में प्रयागराज आने-जाने के लिए करीब 13,000 विशेष ट्रेनें चलायी जाएंगी. इसके अलावा 50 अतिरिक्त शहरों को विशेष ट्रेनों से जोड़ा जाएगा. इस व्यवस्था से यात्रियों को कुंभ मेला स्थल तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी.

हवाई यात्रा के विकल्प

प्रयागराज तक पहुंचने के लिए हवाई यात्रा भी एक महत्वपूर्ण साधन होगा. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, बिलासपुर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ, भुवनेश्वर, कोलकाता, देहरादून और चंडीगढ़ जैसे प्रमुख शहरों से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध होंगी. इसके अतिरिक्त, एयरलाइंस ने चेन्नई, जम्मू, पटना, नागपुर, अयोध्या, पुणे और भोपाल से भी प्रयागराज के लिए उड़ानें भरने की योजना बनाई है. प्रयागराज हवाई अड्डा संगम से लगभग 19 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां से तीर्थयात्रियों के लिए इलेक्ट्रिक बसें 35 रुपये के मामूली शुल्क पर उपलब्ध होंगी. इसके अलावा, 500 रुपये से 1000 रुपये के बीच टैक्सी और कैब की सेवा भी उपलब्ध रहेगी.

कुंभ मेला 2025 का महत्व

इस बार का कुंभ मेला न केवल अपनी विशालता के कारण चर्चा में है, बल्कि यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए यात्रा और आराम की आधुनिक सुविधाओं के साथ एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करने का वादा करता है. उत्तर प्रदेश सरकार, भारतीय रेलवे, एयरलाइंस और यूपीएसआरटीसी मिलकर इस आयोजन को एक ऐतिहासिक और यादगार अनुभव बनाने में जुटी हैं. इन सभी सुविधाओं के साथ, यह मेला एक आदर्श धार्मिक आयोजन साबित होगा, जो लाखों श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक रूप से समृद्ध करेगा.


 

calender
11 January 2025, 04:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag