Mahila Samman Yojana: दिल्ली में महिला सम्मान योजना का इंतजार खत्म, 8 मार्च को हो सकता है लागू
Mahila Samman Yojana: दिल्ली सरकार 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली की महिलाओं को बड़ा तोहफा दे सकती है. भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला को 2500 रुपये दिए जाएंगे. अब माना जा रहा है कि दिल्ली सरकार 8 मार्च को अपने इस वादे को पूरा कर सकती है.

Mahila Samman Yojana: दिल्ली सरकार 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली की महिलाओं को बड़ा तोहफा दे सकती है. भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला को 2500 रुपये दिए जाएंगे. अब माना जा रहा है कि दिल्ली सरकार 8 मार्च को अपने इस वादे को पूरा कर सकती है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 8 मार्च को महिला दिवस है और हमें लगता है कि हर दिन महिला दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए. हमारी सरकार हर वर्ग के लिए काम करने और उन्हें साथ लेकर चलने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि 8 मार्च की तारीख आने दीजिए, जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा.
बीजेपी ने दिया बड़ा संकेत
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी कहा था कि चुनाव के दौरान महिलाओं से जो वादे किए गए थे, उन्हें पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा, "दिल्ली को लेकर हमने जो वादे किए हैं, वे पूरे होंगे. पूर्व सरकार ने खजाना खाली छोड़ दिया है, फिर भी हम अपने सभी वादे पूरे करेंगे."
8 मार्च को लागू हो सकती है महिला सम्मान योजना
सीएम रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि महिला सम्मान योजना को लेकर कई बैठकें हो चुकी हैं. उन्होंने कहा, "सरकार का खजाना खाली है, लेकिन हम अपने वादे को शत प्रतिशत पूरा करेंगे. जनता की उम्मीदों को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है. जिन्होंने दिल्ली को लूटा और झूठ फैलाया, उनका मुंह बंद करना हमारा काम है. हम जनता के हर पैसे का हिसाब लेंगे."


